ज्वाली, राजेश कतनौरिया
राजकीय महाविद्यालय ज्वाली में शनिवार को रोड सेफ्टी क्लब के नोडल ऑफिसर प्रो.निशांत नारंग के संरक्षण में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रचार्य (कार्यकारी) नीरू ठाकुर ने की जबकि प्रो.अश्विन शर्मा ने मुख्य वक्ता की भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों को " सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा" विषय पर अत्यंत रोचक ढंग से ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया।
उच्च शिक्षा निदेशालय हिमाचल प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशानुसार क्लब द्वारा अन्तर- सदन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इन में
निबंध लेखन प्रतियोगिता में नैंसी प्रथम, प्रिया कौंडल द्वितीय व रितिका चौधरी व प्रिया तृतीय ;
नारा लेखन में काजल प्रथम,प्रार्थना व अपेक्षा गुप्ता द्वितीय व प्रियंका तृतीय ;
पोस्टर मेकिंग में अदिति प्रथम,अनमोल गुलेरिया द्वितीय, सेजल तृतीय ;
क्विज में प्रियंका भारती की टीम प्रथम, सुमित की द्वितीय,व कशिश की टीम तृतीय रही।
सदन स्तर पर "लाल बहादुर शास्त्री " सदन ने अधिकतम अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया । सभी प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र एवम पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब इकाई सदस्यों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया । इस मौके पर प्रो.सुलक्षण कुमार , प्रो.नीरज कुमार, प्रो सोनिका, प्रो मधुबाला, रजनीश चंद, सुमेर नाथ, रजनीश कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।
0 Comments