Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नमामे: न्यूगल स्वच्छता अभियान को लेकर पालमपुर आत्मा प्रोजेक्ट हॉल में वर्कशॉप का आयोजन

पालमपुर, प्रवीण शर्मा
नमामे: न्यूगल स्वच्छता अभियान को लेकर शनिवार को पालमपुर कल्याण एवं पर्यावरण संरक्षण फोरम के सानिध्य में पालमपुर आत्मा प्रोजेक्ट हॉल में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें पालमपुर के बिभिन्न विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए। एस डी एम डॉ अमित गुलेरिया की मुख्य उपस्थिति में आयोजित इस सेमिनार में यह प्रण लिया गया कि सभी पर्यावरण से जुड़े बिभाग लोगों को जागरूक करेंगे और न्यूगल जो आगे वड़ी नदियों से मिलती है आज उसमे करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में 16 टन तक कचरा भरा हुआ है जिसमे प्लास्टिक, मेडिकल वेस्ट, शीशा,धातु ओर हर प्रकार की गंदगी शामिल है। इस कचरे से ऐसे केमिकल सृजित होतें हैं जिससे हर जगह जाने बाले इस पानी मे जी रहीं प्रजातियां प्रभावित होती हैं जैसे मछलियों के अंदर तक यह केमिकल चला जाता है जिससे मछली खाने बाले भी बीमारियों का ग्रास बनते हैं। इस सेमिनार में चार ग्रुप बनाये गए थे जिन्होंने आपसी चर्चा परिचर्चा करके कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिनसे पालमपुर के तथा आसपास के लोगों को कूड़े के समाधान बारे जागरूक करें।


इस अवसर पर एस डी एम डाक्टर अमित गुलरिया ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य न्यूगल नदी में बढ़ रही गंदगी के लिए जिमेवार लोगों को आगाह एवम जागरूक करना है ताकि आने बाले समय में इसका खामियाजा ना भुगतना पड़े। आम जनता और अन्य सेवा उन्मुख क्षेत्रों द्वारा ठोस कचरे की डंपिंग मुख्य समस्या है जिसके लिये  संयुक्त रूप से पर्यावरणविद्, गैर सरकारी संगठनों और विभागों के सहयोग से न्यूगल के अपस्ट्रीम को साफ करने तथा वहाँ से एकत्रित सामग्री को कहां ठिकाने लगाना है इसमें समाज के हर वर्ग को अपनी सहभागिता दर्ज करनी होगी।

बता दें नमामे: न्यूगल" स्वछता की सोच समाजसेवी पूर्व जर्मन चंगर प्रोजेक्ट के टीम लीडर एवम पालमपुर कल्याण एवम पर्यावरण फोरम के सदस्य डाक्टर राजन कोतरू ने की थी जिन्होंने सभी की जोड़कर यह अभियान नवंबर 2021 में शुरू कर दी थी जिन्होंने न्यूगल नदी से एक दिन में मात्र 100 स्क्वायर मीटर की 50 प्रतिशत सफाई करके 800 किलो ग्राम गंदगी निकाली थी।


◆स्वच्छ्ता अभियान को लेकर सुनील सन्नी , डाक्टर सुरजीत सरोच तथा एम पी वशिष्ठ की अध्यक्षता में दिए यह सुझाव दिये-

जगह जगह बोर्ड्स लगाएं, स्कूलों में जागरूकता अभियान, मीडिया तथा सोशल मीडिया का इस्तेमाल,, रंनिंग न्यूज़ बोर्ड, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, पार्षद, यूथ वॉलंटियर्स, महिला मंडल को सम्मिलित करना, शेक्षणिक , सेल्फ हेल्प ग्रुप को अभियान में शामिल करना, बाहर से आने बाले पैकिंग प्लास्टिक को कैसे डिस्पोज़ करें , कूड़े को सेग्रिगेट करना सुनिशित करना , रिसायकल यूनिट स्थापना, घर से अपना थैला लेकर शॉपिंग , डस्ट बिन लगें ओर रोज़ाना खाली हों।



◆यह रहे उपस्थित

डिप्टी मेयर अनीश नाग, सुपरिंटेंडेंट सिविल हॉस्पिटल धर्म चंद कपूर, फोरम सदस्य यू सी वर्मा, ओ पी भट्ट, अश्वनी छिब्बर , अशोक राणा, विपिन सूद, ओंकार सूद,पूर्व जज सुरेश चोधरी, डाक्टर आर एस क़िस्तवाडिया, एम पी वशिष्ट, ए बोनी मिशल, आर के गोस्वामी, संजीव बाघला ,एच आर टी सी, कृषि विभाग, आई एच बी टी, बिभिन स्कूलों , कालेजों, होटलों, महिला मंडलों के बिभिन प्रतिनिधि, एस डी ओ जल शक्ति बिभाग पंकज व्यास , डाक्टर सुरजीत सरोच , हाईड्रोलॉजिस्ट राकेश शर्मा, समाज सेविका रजनी नेगी , संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव सोनी , एन्वायरन्मेंट हीलर नितिन कंवर, सुनील सन्नी, सेनिटरी निरीक्षक रमन कुमार, कर्नल नीरज राणा, कैप्टन विजय कुमार, प्रधान धौलाधार कमेटी मेंझा परस राम इत्यादि।

Post a Comment

0 Comments

 किन-किन खाद्य वस्तुओं के वितरण के लिए ड्रोन तकनीक हुई कारगार साबित