शिमला,रिपोर्ट
देवभूमि क्षत्रिय संगठन देवभूमि स्वर्ण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर एवं मदन ठाकुर तथा संपूर्ण प्रदेश से पदाधिकारी एवं जिला कांगड़ा अध्यक्ष रिपुल परमार अंकुर पठानिया उपाध्यक्ष सतविंदर गुलेरिया तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक चौहान बीते दिन मुख्यमंत्री एवं प्रदेश सरकार द्वारा सवर्ण आयोग गठन को लेकर जारी की गई अधिसूचना का धन्यवाद करने पहुंचे एवं किए गए वायदे के अनुसार 3 महीने के अंदर सवर्ण आयोग एक्ट एवं कानून के रूप में विधानसभा में पारित करने तथा समाज एवं संगठन के लोगों की देखरेख मैं किया जाना निश्चित हुआ था । परंतु जिस प्रकार से सरकार ने इसे एक अधिसूचना के आधार पर लागू किया है तथा इसका समय 1 साल का रखा गया है आने वाले 1 साल के बाद आगामी सरकार इसे मान्य करें या ना करें।इसमें जो भी व्यक्ति सदस्य हो वह गैर राजनीतिक हो ,सिर्फ आयोग अध्यक्ष राजनीतिक हो ताकि कल को समाज के लोगों के प्रति जो भी कानून बनाए जाएं। उनमें भेदभाव न किया जाए । अगर इसी प्रकार से यह अधिसूचना जारी करनी है तो यह तो मात्र राजनीतिक हथकंडा माना जाएगा। क्योंकि इस अधिसूचना के तहत 1 साल के समय के बाद आने वाले समय में आयोग मान्य रहे न रहे यह किसी भी प्रकार से विश्वास पात्र नहीं है तथा इसे एक एक्ट एवं कानून के रूप में पारित किया जाए तथा समाज को एक बराबर अधिकार तथा सुविधाएं प्राप्त हो। इसी के चलते आज दोनों संगठनों के पदाधिकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा सरकार तक अपनी बात पहुंचाने शिमला पहुंचे।
0 Comments