जोगेंद्रनगर में पोलियो दिवस पर हजारों नौनिहालों ने ली दो बूंद जिंदगी की।
जोगेंद्रनगर ,जतिन लटावा
पोलिया उन्मूलन अभियान में रोटरी इंटरनैशनल की भूमिका अहम रही है और अब इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए रोटरी कल्ब का अभियान देश भर में चल रहा है। रविवार को रोटरी कल्ब जोगेंद्रनगर के असिस्टेंट जिला गर्वनर अजय ठाकुर ने कहा कि रोटरी कल्ब विभिन्न स्थानों पर पोलियो उन्मूलन अभियान को मिशन के तौर पर मना रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य शिविरों में पोलियो की दो बूंद नौनिहालों को पिलाकर अभियान को शिखर तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भर में दर्जनों संस्थाएं कार्य कर रही है। दारट बगला स्कूल में रोटरी के आयोजित शिविर में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर भाग चंद ठाकुर, सचिव रमेश चंद पठानिया, रोटेरियन राम लाल सुशील पठानिया वालिया ने बच्चो के अभिभावकों को रोटरी द्वारा पोलियो उन्मूलन के लिए आज तक किए प्रयासों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय रोटरी ने पूरे विश्व से पोलियो के उन्मूलन का जो बीड़ा आज से बरसों पहले उठाया था वो पूरी तरह सफल रहा है।
उन्होंने कहा कि विश्व को पोलियो मुक्त घोषित करने के लिए यह प्रोजेक्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जारी है। इस दौरान दर्जनों बच्चों को पोलियों की बूंद पिलाई गई और चाॅकलेट भी बांटी गई। रविवार को जोगेंद्रनगर उपमंडल में करीब दो हजार बच्चों को दो बूंद जिंदगी के लिए पोलियो की दवाई भी पिलाई गई। इसके लिए शहर के सनातम धर्म सभा मंदिर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए थे।
0 Comments