बैजनाथ( रितेश सूद)
उपमंडल बैजनाथ के मझैरना गांव के रहने वाली 20 साल की मनीषा देवी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है,मनीषा की दोनों किडनिया खराब हो चुकी है। मनीषा का परिवार बेहद गरीब है,उसके पिता विजय कुमार मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। परिजनों ने उसका ईलाज पहले लोकल स्तर के हॉस्पिटल में करवाया,जिसके बाद हॉस्पिटल वालो ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई में अपना ईलाज करवाने को कहा। मनीषा के ईलाज के लिए चंडीगढ़ में लाखों रूपए का खर्च होना है पर परिवार की ऐसे हालात नही है कि वो इसका ईलाज करवा सके।
मनीषा संत राम डिग्री महाविद्यालय में बीए फाइनल की छात्रा है। उसका एक छोटा भाई है। वहीं माता गृहिणी है,परिजनों और गांव वालों ने अपने स्तर पर भी गांव में पैसे इकट्ठा करने का कार्य किया है पर अभी तक इतनी राशि नही इकट्ठा हो पाई है। जिससे उसका ईलाज शुरू हो सके। परिजनों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी के ईलाज के लिए मदद की जाए। वही उन्होंने दानी सजनो से भी आग्रह है कि जो भी व्यक्ति अपनी इच्छानुसार मनीषा की सहायता करना चाहते है वो उसके पिता के (केसीसी) बैंक एकाउंट नंबर 50064953435 में पैसे ट्रांसफर कर सकते है,आईएफसी कोड KACE 0000113
मनीषा के पिता विजय कुमार 7807339109 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
0 Comments