पालमपुर , प्रवीण शर्मा
प्रीतम चंद पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़सर पंचायत के देहल गांव (तहसील पालमपुर) से हैं। इन्होंने कुछ साल पहले जिया सोसाइटी से 25000 का कर्ज लिया था तब यह स्वस्थ हुआ करते थे वक्त ने करवट बदली और यह गिर पड़े और इनकी रीड की हड्डी टूट गई साथियों तब से लेकर आज तक यह बिस्तर पर पड़े हैं। इनकी दो बेटियां हैं एक 13 साल की और दूसरी 14 साल की, घरवाली मनरेगा में काम करती है और जैसे तैसे परिवार का गुजारा करती है। इन्होंने जो 25000 कर्जा लिया था अब वह ब्याज सहित 38780 हो गया था इन्होंने अपनी बेटी की एफ डी तुड़वा दी और दस हजार भर दिये और आगे पैसों की कमी के कारण कर्ज नहीं भर सकते थे। अब इनका कर्जा 25000 भरने को था जैसे ही इस बात का पता जिया के समाजसेवी बाबा त्रिलोक लगी तो उन्होंने उनके घर जाकर हालात का जायज़ा लिया और पाया कि परिवार बहुत मुश्किलों से गुजर रहा है तो उन्होंने नगरोटा बगवां के समाजसेवी व बेटीयाँ फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष पूजन भण्डारी व कुछ और समाजसेवियों से इस जरूरत मन्द परिवार के लिए मदद मांगी।
72 घंटे के अन्दर दानी लोग आगे आये और कर्ज की रकम पूरी हो गई। इस नेक कार्य मे एस डी एम पालमपुर अमित गुलेरिया ने इस परिवार के लिए 4000 रु का प्राबधान किया, सोसायटी के सैकेट्री राजेन्द्र कपूर ने 3200 रु का योगदान दिया। इस मौके पर प्रीतम चंद नें बाबा त्रिलोक नाथ, पूजन भण्डारी, एस डी एम अमित गुलेरिया, राजेन्द्र कपूर व सभी उन दानी सज्जनों का धन्यबाद करते हुए कहा कि आज मैं सोसायटी से लिये कर्ज से मुक्त होकर महसूस कर रहा हूँ कि मुश्किल घड़ी में कर्ज का बोझ क्या होता है मैं सभी दानी सज्जनों को नमन करता हूं और आशा करता हूँ कि यह सभी लोग आगे भी किसी जरूतमन्द की मदद करते रहेंगे।
0 Comments