Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगरोटा में हेल्पिंग हैंड टीम कर रही गरीब परिवारों की सहायता

◆लड़की की धाम का खर्च करने को किया प्रयास
◆पहले भी कर चुके हैं इस तरह के कार्य

नगरोटा,प्रवेश शर्मा
नगरोटा बगवां की नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स संस्था ने उठाया मुहालकड़ चाहडी के एक गरीब परिवार की लड़की की शादी की धाम का जिम्मा। संस्था के अध्यक्ष प्रवेश शर्मा ने बताया कि जो अति गरीब परिवार की बेटियां होती हैं उनकी शादियों की धाम हम सब संस्था के सद्स्य मिलजुल कर करवाते हैं जो भी नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स के सदस्य हैं । इससे पहले भी बहुत सी गरीब परिवार की लड़कियों की शादी में सहयोग कर चुके हैं। इसके साथ साथ गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई के लिए, गरीब परिवार के मरीज़ की दवाइयां, राशन आदि का सहयोग भी संस्था द्वारा किया जाता है।
साथ में बताया कि संस्था अभी पंजीकृत नहीं है इसलिए संस्था का अपना कोई अकाउंट नंबर भी नहीं हैं। जो भी गरीब परिवार का केस संस्था के पास आता है पहले तो उसको वेरिफाई किया जाता है। उसके बाद अगर केस सही हो तो उस परिवार को जो भी सामान देना होता है उसकी लिस्ट बनवा कर दुकानदार से लिस्ट में सामान के रेट लगवाए जाते हैं । फिर संस्था का जो व्हाट्सएप ग्रुप है । उसमें लिस्ट को शेयर किया जाता है। उसके बाद संस्था के जो भी दानी सदस्य होते हैं अपनी अपनी तरफ से जो आईटम देनी होती है । उसकी राशि सीधे दुकानदार के खाते में डाल देते हैं और पेमेंट का स्क्रीनशॉट ग्रुप में शेयर कर देते हैं। संस्था के अध्यक्ष प्रवेश शर्मा दुकान से सामान अपनी गाड़ी में डाल कर गरीब परिवार के घर पहुंचा देते हैं। संस्था के अध्यक्ष का कहना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है इसलिए सक्षम लोगों को हमेशा अपनी नेक कमाई का 10% हिस्सा दान में रखना चाहिए और दान भी देख सुन कर सही जगह देना चाहिए।

दानी सज्जन

1. मनोज शर्मा
2. सचिन वर्मा
3. एस के डोगरा
4. राजेश्वर पठानिया
5. संगम
6. रघुवीर सिंह
7. अमन सूद
8. मुनिंदर
9. सनवीर
10.सुरेंद्र चौहान
11. केवल कुमार
12. नरेंद्र जरयाल
13. भरत
14. दिवाकर शर्मा
15. बंदना शर्मा
16. सुनीता चौधरी
17. पूजन भंडारी
18. अजय कटोच
19. अमोल
20. शैली
21. मोहन
22. प्रिंस ठाकुर
23. विजय धीमान
24. श्रेष्ठा गौरे
25. अमित शर्मा

Post a Comment

0 Comments