हमीरपुर, रिपोर्ट
युद्धपोत आईएनएस में हुए विस्फोट में शहीद सुरेंद्र ढटवालिया की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव सठवीं पहुंची। पार्थिव देह के घर पहुंचते ही लोगो का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान अपने बेटे के मुँख को देख मां बेसुध हो गई। इसके बाद उनकी पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए श्मशानघाट लाया गया, जहाँ सैन्य सम्मान के साथ शहीद सुरेंद्र ढटवालिया का अंतिम संस्कार किया गया। शहीद को उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी। यह मंजर देख वहां मौजूद हर इंसान की आंखें नम हो गई। सबने नम आंखो से शहीद को अंतिम विदाई दी। शहीद जवान अपने पीछे माता केहरो देवी, पत्नी नीलम कुमारी एवं दो बेटियां अंशिका तथा काजल को छोड़ गए हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार को युद्धपोत आईएनएस में हुए विस्फोट में तीन जवानों की मौत हो गई थी। इस विस्फोट में हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत सठवीं के सुरेंद्र ढटवालिया भी शहीद हो गए थे। भारतीय नौसेना मे एमसीपीओ रैंक के अधिकारी सुरेंद्र ढटवालिया की शहादत का समाचार जैसे ही उनके पैतृक गांव सठवीं में पता चला, तो पूरा गांव गम में डूब गया। शहीद जवान अपने पीछे माता केहरो देवी पत्नी नीलम कुमारी एवं दो छोटी-छोटी बेटियां अंशिका और काजल को छोड़ गए।
0 Comments