जोगिंद्रनगर, जतिन लटावा
ग्राम पँचायत ऊटपुर के गाँव भ्रां का एक शिष्टमण्डल बूथ प्रधान पृथ्वीराज की अध्यक्षता में अपनी गाँव की समस्याओं को लेकर विधायक प्रकाश राणा से उनके कार्यलय गोलवां में मिला। इस अवसर पर विधायक ने शिष्टमण्डल की समस्याओं को हल करते हुए कहा की हमने विभागीय अधिकारियों से बात की है आपको पीने के पानी के फ़िल्टर बेड जल्द लगा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एक जो भ्रां में बिनवा नदी के ऊपर जो ब्रिज है उसकी मेंटिनेंस के लिए 10 लाख रुपये का एस्टीमेट बना दिया गया है। जल्द ही उसके लिए भी धन का प्रावधान करके उसको दोबारा से शुरू करवाया जाएगा। आगे विधायक ने कहा वहां पर एक गाड़ी योग्य ब्रिज की डीपीआर तैयार है जो लगभग 7,8 करोड़ रुपये की लागत से नाबार्ड के तहत उस ब्रिज को बनाएंगे। जनघर की दूसरी मंजिल के लिए 1 लाख रुपये व महिला मंडल भवन के सौचालय के लिए भी 1 लाख रुपये देने की घोषणा की। आगे विधायक ने कहा कि एक जो आपका ऊटपुर बरोल सड़क बनी है इसे भी सिमंस के साथ मिलाया जाएगा। इसमे मशीन लगाने के आदेश भी दे दिए हैं। इसके लिए भी धन का प्रावधान करेंगे। आगे विधायक ने क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुए कहा कि हम जल्द ही सांढा ब्रिज का भी लोकार्पण करने जा रहे हैं। इस अवसर पर शिष्टमण्डल के सदस्यों ने विधायक प्रकाश राणा जिंदाबाद नारों के साथ आभार व्यक्त किया।
0 Comments