Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऐसा कोई तबका अछूता नहीं रहा जो चार वर्ष की जय राम सरकार की नीतियों से लाभान्वित न हुआ हो : प्रवीन

पालमपुर, रिपोर्ट
ऐसा कोई तबका , समुदाय या वर्ग अछूता नहीं रहा जो चार वर्ष की जय राम सरकार की नीतियों से लाभान्वित न हुआ हो यह विचार अपने मतदान केन्द्र चिम्बलहार में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र भाई मोदी की मन की बात सुनने के उपरांत उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने व्यक्त किये ।
पूर्व विधायक ने एक के वाद एक उदाहरण देते हुए कहा कि सर्वप्रथम मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते ही जय राम ठाकुर ने 70 वर्ष की आयु वालों के लिए पैन्शन की घोषणा करके माता पिता तुल्य. बुजुर्गों का दिल जीत कर एक बेटे की तरह राज पाठ का धर्म निभाया । उन्होंने कहा कि अब इसी पैन्शन की आयु सीमा माताओं व बहनों के लिए 65 वर्ष कर दी गई है । इसी तरह जो अपनी बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता हेतु दर-दर भटकते थे उन्हें हिम केयर कार्ड की सुविधा का स्वास्थय सुरक्षा कवच चक्र प्रदान दिया । 
इसी तरह एक गरीब बाप जो अपनी बेटी की शादी के लिए घर घर जाकर मदद की फरियाद करता था उसके लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना शुरू की । इसके अतिरिक्त जो लाइलाज बीमारी से बिस्तर पर अपाहिज पड़े है उनके लिए सहारा पैन्शन योजना शुरू कर दी । चुल्हे में फुंके मारने वाली बहनों की व्यथा वेदना व पीडा को देखकर रसोई घर तक गैस कनेक्शन पहुँचा दिये । बेरोजगार नौजवानों के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन एवं मल्टी टास्क बर्करस योजना शुरू की । घर द्वार तक किसी भी समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री संकल्प एवं जनमंच जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की । उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री के सहयोग से अन्न दाता रुपी किसान के खाते में सीधे किसान सम्मान निधि डाल कर उनके खून पसीने की मेहनत का गौरव वढाया । पूर्व विधायक ने दावे ओर विशवास के साथ कहा कि इस तरह की अनेकों योजनाओं से जय राम सरकार ने अपने 4 वर्षों के शासनकाल में प्रदेश के हर वर्ग , समुदाय , तवके व आम जन साधारण को लाभान्वित किया है। पूर्व विधायक ने कहा अब मुख्यमंत्री ने जनवरी 2016 से नया वेतनमान देकर व अनुबंध  कर्मचारियों की अवधि घटाकर साथ ही  सवर्ण आयोग के गठन के अतिरिक्त पूर्ण राजत्व दिवस पर अहम घोषणाओं से सभी का दिल जीत लिया है। ऎसे में जय राम  को पुनः मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता । इस मोके पर पूर्व विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को माईक्रो डोनेशन के लिये प्रेरित करते हुए इस महा अभियान में बढ चढ कर भाग लेने का आह्वान किया ।                   

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी