Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बस अनियंत्रित होकर दुकान से टकराई

◆बस में तकनीकी खराबी के चलते घटी घटना 

सोलन,रिपोर्ट

बस अनियंत्रित होकर एक दुकान से जा टकराने का मामला सामने आया है लेकिन इसमें किसी को ज्यादा गम्भीर चोट नहीं आई। जैसा कि सर्वविदित है कि हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के बाद सड़क हादसों में बढ़ोतरी होने लगी है। ऐसा ही एक मामला सोलन जिला से सामने आया है। यहां एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार हो गई। यह बस अनियंत्रित होकर एक दुकान से जा टकराई। मामला सोलन जिला के अर्की उपमंडल के धुंदन पंचायत से सामने आया है। हादसे के समय बस यात्रियों से भरी हुई थी। गनीमत रही कि यात्रियों को गहरी चोट नहीं आई। हालांकि इस हादसे में बस को काफी क्षति पहुंची है। यह बस बेकाबू कैसे हुई इसकी अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बस में तकनीकी खराबी के चलते ही यह घटना पेश आई है।


हादसे में बस को भी काफी क्षति हुई है। बस का सामने का शीशा टूटने के साथ बोनट भी क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे में दो व्यक्तियों को हैड इंजरी होने की खबर भी है, जबकि 6 अन्य घायल भी हुए हैं। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हादसे में दुकान  को भी क्षति हुई है। आशंका ये भी जाहिर की जा रही है कि बस की ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ है। 

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक