Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जमीन की समस्या हल होने पर गाँव नैनीधार की सड़क को नाबार्ड में डालकर बनाया जाएगा


जोगिंद्रनगर (जतिन लटावा)
भड़याड़ा पँचायत के उप प्रधान अभिनव  की अध्यक्षता में गाँव नैनी धार के  महिला मंडल ने अपनी जनसमस्यायों को लेकर विधायक प्रकाश राणा  से उनके निजी कार्यलय गोलवां में भेंट की।  इस अवसर पर विधायक जी ने उनकी समस्याओं को सुना। विधायक  ने नव निर्मित महिला मंडल नैनी धार को फर्नीचर हेतु भी 10 हजार रुपये डालने की घोषणा की।  महिला महिला मंडल के गठन के लिए भी सभी माताओं बहनों को बधाई दी।  आगे विधायक ने बताया कि  महिला मंडल भवन बनाने के लिए आप जमीन विभाग के नाम रजिस्टर करें। आपको महिला मंडल भवन बनाने के लिए भी हम धन का प्रावधान करेंगे। 
आगे विधायक ने कहा कि कहा कि आपकी सड़क बनाने हेतु हमने कोशिश की है मशीन भी वहां पर भेजी गई थी जो ट्रेस निकाला है उसकी लाइनमेन्ट सही न होने के कारण उसकी एक बात फिर से लाइन मेन्ट बनाई जाएगी। परंतु वहां पर जमीन का कुछ विवाद चला हुआ है। उस जमीनी विवाद को आप सभी ग्रामीणों को मिलकर हल करना होगा। जैसे ही विवाद हल होता है इसकी डीपीआर बनाकर नाबार्ड में डालकर 4,5 करोड़ रुपये का प्रावधान करके आपकी सड़क और नाले के ऊपर बस योग्य ब्रिज भी बनाया जाएगा ताकि आप सभी ग्रामीणों की समस्या स्थायी समाधान हो सके। 

इस अवसर उप प्रधान अभिनव  ने व महिला मंडल के सभी सदस्यों ने विधायक महोदय जी का धन्यवाद किया और आह्वान किया कि हम हमेशा आपके साथ थे साथ हैं,और भविष्य में भी हमारा समर्थन आपको ही रहेगा।

Post a Comment

0 Comments