Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में खंड स्तरीय उत्कृष्ट पाठशाला प्रबंधन समिति चयन हेतु कार्यक्रम आयोजित


जोगिंद्रनगर (जतिन लटावा)
उपमंडल जोगिंदरनगर के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में  खंड स्तरीय उत्कृष्ट पाठशाला प्रबंधन समिति चयन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बतौर खंड विकास अधिकारी चौंतडा़ विवेक चौहान ने शिरकत की। इस अवसर पर खंड परियोजना अधिकारी कल्याण सिंह ठाकुर व खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि का टोपी शाल पहनाकर स्वागत किया गया। उसके बाद उत्कृष्ट पाठशाला प्रबंधन समितियों के चयन हेतु नियुक्त किए गए निर्णायक मंडल द्वारा सभी पाठशाला प्रबंधन समितियों द्वारा प्रस्तुत की गई परिस्थितियों का मूल्यांकन किया गया।
 इस अवसर पर चौंतडा़ स्कूल की छात्राओं द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही पाठशाला के प्रांगण में टीएलएम प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए जिसमें  खंड से आए हुए सभी पाठशाला के बच्चों द्वारा अपने-अपने टी एल एम एम एक्टिविटी प्रदर्शित की गई। खंड स्त्रोत समन्वयक भीम सिंह ठाकुर एवं कपिल राव ने शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आरंभ किए गए कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक सभी अभिभावकों और मुख्य अतिथि के समक्ष जानकारी दी। तदुपरांत निर्णायक मंडल द्वारा प्रेषित विभिन्न श्रेणियों में चयनित हुए।

Post a Comment

0 Comments

गर्मी बढ़ने के साथ चर्म रोगों की चपेट में आ रहे लोग