पालमपुर,रिपोर्ट
प्राथमिक शिक्षा खंड पालमपुर की 28 प्राथमिक पाठशालाओं को शिक्षा खंड भवारना में विलय करने का प्राथमिक शिक्षक संघ पालमपुर द्वारा विरोध किया गया है । पालमपुर शिक्षा खंड की 28 पाठशालायें जो कि सुलह विधानसभा क्षेत्र में हैं का विलय शिक्षा खंड भवारना में कर दिया गया है। जिसको लेकर प्राथमिक शिक्षा संघ पालमपुर इसका पुरजोर विरोध करता है। इसी विषय को लेकर कार्यकारिणी की एक वर्चुअल बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। जानकारी देते हुए अध्यक्ष हरिओम शर्मा तथा महासचिव शशि कुमार ने बताया कि पालमपुर शिक्षा खंड में इस समय 71 प्राथमिक पाठशाला हैं। जिसमें 28 पाठशाला है सुलह विधानसभा क्षेत्र तथा 43 पाठशाला पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में है । उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों द्वारा यह व्यवस्था की जा रही है जो कि बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है ।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इसका उदाहरण देते हुये कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला मैंहजा से खंड कार्यालय पालमपुर की दूरी मात्र 6 किलोमीटर है तथा भवारना की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है इसी तरह घनेटा चाहड़ खोला दरंग कालू दी हट्टी परौर खडोठ आदि स्कूलों से पालमपुर पहुंचना आसान है तथा भवारना पहुंचना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को करने से पहले विभाग ने स्कूल प्रबंधन समितियों की राय तक भी नहीं पूछी। उन्होंने कहा कि पूरे जिला में अगर विधानसभा क्षेत्रवार शिक्षा खंड बनाए गए तो खंडों की संख्या 22 से 15 रह जाएगी। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री ने शिक्षा खंडों की संख्या 19 से 22 की है दूसरी तरफ ऐसी व्यवस्था करने से खंड कम हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से जनता को इसका लाभ मिलेगा ऐसा बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि संघ का मानना है कि पालमपुर शिक्षा खंड के साथ ऐसा करने से खंडो का संतुलन भी खराब हो जाएगा पालमपुर शिक्षा खंड में 71 से 43 स्कूल रह जाएंगे और भवारना शिक्षक खंड में 75 से बढ़कर 100 से ऊपर स्कूल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ पालमपुर इसका पुरजोर विरोध करता है तथा मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से अनुरोध करता है कि विभाग द्वारा भेजे गए ऐसे आदेशों को तुरंत प्रभाव से वापस लेने के लिए अधिकारियों को आदेश दें।
0 Comments