बिलासपुर ,रिपोर्ट
जब जांच अधिकारी से रिश्वत लेकर काम करने लगे तो इस देश का क्या बनेगा और क्या कार्य में गुणवत्ता होगी। वैसे तो सरकारी अफसरों की रिश्वतखोरी के चर्चे आम सुनने को मिलते हैं तथा एक ऐसा ही मामला बिलासपुर में देखने को मिला । जहां विजिलेंस टीम ने दो लाख से ज्यादा रिश्वत के साथ जांच अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार यह अधिकारी दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर मंडी के सड़कों की जांच के लिए आया हुआ था तथा एक निजी होटल में रुका हुआ था। इस अधिकारी ने सड़कों की जांच की रिपोर्ट सही देने के लिए रिश्वत की मांग की इसकी जानकारी जब विजिलेंस को लगी तो उन्होंने इसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और यह अधिकारी उस जाल में फंस गया। इस अधिकारी से 2 लाख से ज्यादा कैश बरामद किया गया है।
◆क्या कहते हैं डीएसपी विजिलेंस संजय कुमार
अधिकारी राधेश्याम झाम्बर मूल रूप से राजस्थान का निवासी है तथा नेशनल क्वालिटी मानीटर अधिकारी है। बताया कि यह अधिकारी गांव-गांव में बन रही अटल ग्रामीण सड़क योजना की जांच करता था।
0 Comments