Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पधर में जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता सहित 10 लोग कोरोना संक्रमित




पधर(मंडी)। कृष्ण भोज
पधर उपमंडल में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जल शक्ति विभाग मंडल पधर के अधिशासी अभियंता सहित 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वीरवार को उरला, ग्वाली और पधर कस्बे से 198 और सीएचसी बरोट से 2 रैपिड एंटीजन टेस्ट लिए थे। जिसमें दस लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। 
उरला में विद्युत विभाग का एक टीमेट भी संक्रमित पाया गया। 
कोरोना मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है। व्यापारियों को नो मास्क नो सर्विस के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। वहीं दुकानों के बाहर समानांतर दूरी के गोले लगा ग्राहकों को खड़ा होने की व्यवस्था करने को कहा गया है। प्रशासन ने उल्लंघना करने वाले व्यापारियों के खिलाफ भी शिकंजा कसना शुरू किया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव कस्बों में जाकर टेस्टिंग प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश जारी हुए हैं।
बीएमओ डॉ विनय वर्मा ने बताया कि वीरवार को लिए गए 200 सैंपल में से 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी