Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एम्स बिलासपुर में होने वाला राज्य स्तरीय कार्यक्रम ऊना में दिखाया जाएगा लाइव


ऊना,रिपोर्ट
 5 दिसम्बर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में ओपीडी का शुभारंभ एवं हिमाचल प्रदेश में दूसरी डोज के टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण ऊना में दिखाया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से राजकीय महाविद्यालय ऊना में होगा, जिसमें छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती मुख्यतिथि होंगे। लाइव प्रसारित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने यह जानकारी दी। 
जिलाधीश ने कहा कि बिलासपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, राज्य सभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा तथा केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित रहेंगे। 
राघव शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विभागों के आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा व सीएमओ डॉ. रमन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक