Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

"नमामि न्यूगल" स्वछता अभियान के दौरान न्यूगल नदी से निकाला कूड़ा किया गया प्रदर्शित

◆100 वर्ग मीटर में  करीब 800 किलो कूड़ा निकाला गया
◆प्लास्टिक, मेडिकल वेस्ट, शीशा,धातु ओर हर प्रकार की गंदगी निकली 

पालमपुर ,रिपोर्ट

न्यूगल नदी में नमामि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जो कूड़ा कर्कट निकाला गया था उसे रविवार को शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा मैदान में प्रदर्शित किया गया। पालमपुर कल्याण एवं पर्यावरण संरक्षण फोरम सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पालमपुर नगर निगम की मेयर पूनम वाली तथा डिप्टी फॉरेस्ट कंजरवेटर नितिन पाटील मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बता दें कि पूर्व जर्मन चंगर प्रोजेक्ट के टीम लीडर राजन कोतरू के प्रयास से यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया है ।


जहां प्रथम अभियान में 100 वर्ग मीटर में  करीब 800 किलो कूड़ा निकाला गया था जिसमें प्लास्टिक, मेडिकल वेस्ट, शीशा,धातु ओर हर प्रकार की गंदगी निकली थी जिसे ही आज लोगो को इस कूड़े के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करने हेतु प्रदर्शित किया गया । 


 लोगों को बताया गया कि अगर लोग ऐसे ही इस नदी को प्रदर्शित कूड़े करकट से प्रदूषित करते रहे तो आने बाले वर्षों में इस नदी के पानी को न तो पीने और ना ही सिंचाई हेतु इस्तेमाल किया जा सकेगा।


 इस मौके पर पालमपुर  कल्याण एवं पर्यावरण संरक्षण फोरम के अध्यक्ष अजित बाघला ,सचिव अश्वनी छिबर , प्रमुख समाज प्रवर्तकबोनी मिशल, राजन कातरु, ओंकार सूद, एम पी वशिष्ठ, ओ पी भट्, के के परमार, अनूप बाघला, जियोलॉजिस्ट राकेश शर्मा, एनवायरनमेंटलिस्ट विजय गुलेरिया तथा समाजसेवी हरमेश बाली उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments

एनएच अथॉरिटी ने दोनों तरफ लगाए चेतावनी बोर्ड