बैजनाथ रितेश सूद
उपमंडल बैजनाथ के छोटा भंगाल में पुलिस ने सूचना के आधार पर एक दुकान से एक किलो से अधिक चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी मुलथान के थाना इंचार्ज एएसआई विरिंद्र और नारकोटिक्स टीम कांगड़ा लोहारडी में मौजूद थी। उन्हें सूचना मिली कि भुजलिंग में एक दुकानदार चरस का काम करता है,और लोगो को चरस बेचता है । जिसके बाद पुलिस ने टीम के साथ मंगतराम पुत्र खानू राम की किरयाने की दुकान में रेड की,और दुकान की तलाशी ली,तलाशी लेने पर दुकान से एक किलो छ सौ इकीस ग्राम चरस बरामद हुई।
जिस पर पुलिस ने पुलिस स्टेशन बैजनाथ में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,और मामले की जांच की जा रही है।एसपी खुशहाल शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है,और उससे पता लगाया जाएगा कि उसने यह चरस कहा से ली थी।उन्होंने कहा कि जिला पुलिस में नशे के खिलाफ अभियान चलाया है,और नशे के कारोबार करने वालो को किसी भी सूरत में नही बक्शा जाएगा।
0 Comments