जोगिंद्रनगर (जतिन लटावा)
रोटरी क्लब के सदस्यों ने एसडीम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा जिसमें जो मांगे इस ज्ञापन के माध्यम से रखी गई उसमें
1. रोटरी क्लब के सदस्यों ने एसडीएम के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन में कहां की जोगिंदरनगर उपमंडल में बदले गए पिन कोड नबर को अपडेट करने हेतु, जिन आधार कार्ड पर पुराने पिन कोड नंबर अंकित हैं उन आधार कार्ड से कोई काम नहीं हो रहा है, जैसे बैंक में एकाउंट या प्रॉपर्टी खरीदना या बेचना इत्यादि।
2. ढेलु मोड़ से योर चौक के बीच बस ठहराव बारे एसडीएम साहिब से निवेदन किया गया,
3. जोगिंदरनगर शहर के बीचों बीच पड़ते पठानकोट चौक का नाम रोटरी चौक रखना।
4. जोगिंदरनगर में एसडीपीओ कार्यालय खोलना।
5.राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की दीवार के साथ सूखे पेड़ों को काटने के लिए प्रार्थना पत्र दिया,
साथ ही एसडीएम महोदय से Balakrupi स्कूल के साथ लगते घरों को भी सीवरेज सुविधा प्रदान करने का निवेदन किया,
इन सारी समस्याओं को एसडीएम साहिब ने ध्यान से सुन कर जल्दी से जल्दी इनका निराकरण करने का रोटरी के सदस्यों को आश्वासन दिया, ब रोटरी द्वारा किए जा रहे लोगो के हितों के कामों के प्रीति आवाज उठाने की सराहना की।
आज ज्ञापन देने की लिए रोटरी क्लब के सीनियर सदस्यों, रोटेरियन अजय ठाकुर, रोटेरियन मेजर ज्ञान चंद बरवाल, रोटेरियन राम लाल वालिया, रोटेरियन डॉक्टर अनिल चौहान, रोटेरियन एडवोकेट रंजीत चौहान, क्लब के सचिव रोटेरियन रमेश कुमार पठानिया शामिल हुए।
0 Comments