Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नूरपूर की बेटी ने लहराया परचम किया रोशन माता-पिता का नाम


नूरपुर,संजीव महाजन
नूरपुर ब्लाक के गांव जाच्छ तहसील नूरपुर की नेहा गुलेरिया सपुत्री श्री दीपक गुलेरिया  भारतीय सेना के मिल्ट्री नर्सिंग सर्विस  में कमीशन ले कर लेफ्टिनेंट बनी।
बचपन से ही प्रतिभा की धनी नेहा की आरंभिक शिक्षा मोनाल स्कूल बौड  में हुई और   ऐंजल पब्लिक स्कूल  पठानकोट से  10th और 12th की परीक्षा उत्तीर्ण की।
12th के बाद राष्ट्रीय स्तर की  एमएनएस  इनटैनस  परीक्षा उत्तीर्ण करके , सेंट्रल कमांड के कॉलेज  लखनऊ में 04  बर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसी बर्ष अक्टूबर में घोषित परिणामो में उन्हें प्रथम स्थान हासिल हुआ। पासिंग आउट परेड में बेहतरीन आउटिंग कैडिट आवर्ड   से नवाजा गया।
नेहा के पिता  बीएसएनएल में कार्यरत हैं और माता एक गृहिणी हैं । नेहा गुलेरिया की इस कामयाबी ने परिवार , गांव व हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है और रिस्तेदारो, गांव वासियों ने नेहा गुलेरिया की कामयाबी पर नेहा को और उसके माता-पिता को बधाई दी ।
इस कामयाबी को लेकर नेहा गुलेरिया ने कहा कि इस कामयाबी को हासिल करने मेरी मेहनत के साथ साथ मेरे माता-पिता का समय-समय पर किया सहयोग , गाइड्स मेरे बहुत काम आया है ।

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी