◆कहा.....प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक की बेहतरी और सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए प्रयासरत
◆भौड़ा में लोगों की समस्याओं का किया निपटारा
सुलह,रिपोर्ट
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलाह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भौड़ा के गांव लोहटी में चार लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक शैड का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस शैड के निर्माण से आस-पास के लोगों को सामाजिक, धार्मिक तथा अन्य कार्यक्रमों को करने में सुविधा मिलेगी। परमार ने कहा कि हिमाचल सरकार प्रत्येक नागरिक की बेहतरी और सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए सभी प्रयास कर रही है। समाज में खड़े आखिरी पंक्ति के व्यक्ति के विकास के लिए सरकार ने तमाम जनकल्याणकारी एवं रोजगारोन्मुखी योजनाएं चलाई हैं तथा बिना किसी भेदभाव के पात्र लोगों को लाभान्वित कर उनके जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए कदम उठाए गये हैं।
परमार ने कहा कि सुलाह विधानसभा क्षेत्र के लोागों के विश्वास पर खरा उतरते हुए वे उनकी आंकाक्षाओं तथा आशाओं के अनुरूप सुलाह में विकास के नये आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सुलाह विधानसभा क्षेत्र विकास की नई बुलदिंयों की और बढ़ रहा है। क्षेत्र में बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने में लिए प्रतिबद्धता से कार्य किया जा रहा है।
इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने भौड़ा में निर्माण सड़क व प्रांगण, स्वास्थ्य उपकेन्द्र भौड़ा का भूमिपूजन किया। उन्होंने स्वास्थ्य उपकेन्द्र भौड़ा में चाहरदीवारी लगाने की भी घोषणा की।
उन्होंने ने कहा कि पटबाग से सपड्डल सड़क की टांरिग हेतू 124 लाख, सपड्डल से हलदरा सड़क की टांरिग हेतू 18 लाख, गढ़, नौन, साम्बा, हलदरा कोना सड़क की टांरिग हेतू 12 लाख, सम्पर्क सड़क गांव खड्डूल हेतू 12 लाख तथा चान्दर बमियाल सड़क की टांरिग पर 18 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जग्गर बमियाल सड़क के सिमेंट कंक्रीट करने हेतू 60 लाख, 15 लाख रुपये से पुलिया का निर्माण गढ़ बस्ती मलकेहड़, हैल्थ सब सेंटर के धरातल और ऊपरी मंजिल के निर्माण हेतू 20 लाख, पशु अस्पताल के निर्माण हेतू रोड़ा ढ़ाटी में 48 लाख, चान्दर से चाह सड़क के निर्माण हेतू 40 लाख, जमनखोला में आठ मीटर पुलिया और डंगों के निर्माण हेतू 15 लाख, जोहड़ वौन प्रतीम चंद के घर तक सीमेंट सड़क बनाने हेतू 7 लाख, गढ़ जमूला स्कूल में कला मंच के निर्माण के लिए 6 लाख, नौरा भौड़ा सीनियर सकैन्डरी स्कूल सड़क पर पुलिया बनाने हेतू 6 लाख, बारी समाना भैरेश्वर मन्दिर सड़क के नाबार्ड के अन्तर्गत बनाने हेतू 2.45 करोड़ रुपये तथा पंचायत घर सोरनू पर 2.11 लाख व्यय किये जाएंगे।
परमार ने बताया कि गांव लौंटी व गंडेरका के लिए 60,000 लीटर क्षमता का टैंक 5.5 लाख से व गांव साई और गदियाड़ा के लिए 45 हजार लीटर का टैंक 4.75 लाख से बनाकर चालू कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि गांव साई व गदियाड़ा के लिए एक ईंच की 1200 मीटर पाइप लगभग 4 लाख की लागत से बिछा कर चालू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भौड़ा पंचायत में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2 लाख की लागत से 29 नल लगाए गये हैं। उन्होंने बताया कि गांव कुट के लिए 2 ईंच की 800 मीटर पाइप बिछाने का कार्य ठेकेदार को आबंटित कर दिया गया है व पाइप साईट पर पहुंचा दी गई है। इस पर कुल लगभग 6 लाख की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र को कंगैहण ठम्बू योजना से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है जिससे पेयजल में सुधार हुआ है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने महिला मंडल भौड़ा लौन्टी, महिला मंडल कुट भौड़ा तथा महिला मंडल गदियाड़ा को 11-11 हजार रुपये देने की घोषणा की
◆परमार ने सुनी जनसमस्याएं
विधानसभा अध्यक्ष ने भौड़ा में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आम जनता की समस्याओं का अविलम्ब निपटारा सुनिश्चित करें।
इस अवसर मंडलाध्यक्ष कैप्टन देसराज शर्मा, प्रधान भौड़ा आशा कुमारी, उपप्रधान कर्ण पटियाल, बूथ अध्यक्ष संजीव पटियाल, बीडीओ सिकन्दर, जेई कुलवीर गुलेरिया, आईटी सेल सचिव राजीव कुमार, मेजर पृथ्वी चंद, महिला मोर्चा सह प्रभारी दीपिका, कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा सुनीता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
0 Comments