Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

छ: दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आयुर्वेद के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने हर्बल गार्डन का किया दौरा


जोगिंदरनगर। जतिन लटावा
अनुसंधान संस्थान भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी जोगिंदर नगर के द्रव्य गुण उत्कृष्टता केंद्र परियोजना योजना के अंतर्गत चल रहे छ: दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शनिवार को प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने हर्बल गार्डन का दौरा किया। इस दौरान आयुवैदिक फार्मेसी जोगिंदर नगर के प्राचार्य डॉ. राकेश थम्मन, द्रव्य गुण विभाग पपरोला से डॉ. रश्मि श्रीवास्तव व डी.टी.एल जोगिंदर नगर से विपिन शर्मा ने बतौर रिसोर्स पर्सन शिरकत की और प्रशिक्षुओं को अपने लैक्चर के दौरान रसवचक, मिश्रकगण व हर्बल ड्रगज बारे विस्तार से बताया।
वहीं शनिवार को आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज जोगिंदर नगर से लैक्चरर श्रुति शर्मा ने औषध कल्प विज्ञान के महत्व, डिप्टी डायरैक्टर आर.सी.एफ.सी प्रोजैक्ट डॉ सौरभ शर्मा ने आयुर्वेदिक जड़ीबूटियों के रखरखाव के उपाय, डॉ. पंकज पालसरा प्रोजैक्स इंचार्ज सैंटर आफ एक्सीलैंस जोगिंदरनगर ने हर्बल गार्डन में स्थित औषधियों का परिचय व आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज जोगिंदर नगर से लैक्चरर रविन्द्र शर्मा ने औषध विज्ञान के मूलभूत सिद्धातों के वर्णन बारे बतौर रिसोर्स परसन शिरकत कर विस्तार से जानकारी दी।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका