पालमपुर, रिपोर्ट
विधुत विभाग के उच्चाधिकारी यह न समझे कि पालमपुर सत्तावहीन है ओर यहाँ इन्हें पूछने वाला कोई नहीं यह तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि गत पूरी रात पालमपुर का मध्य भाग अंधेरे में डूबा रहा । गहन छानबीन करने पर पता चला कि लम्बे समय से चचियां सव स्टेशन के ओटो - री - क्लोजर उपकरण खराब पडे है। परिणामस्वरूप विधुत लोड अन्य फीडरों पर पडने के कारण कभी यहाँ तो कभी वहाँ की लाईन जल कर टूट रही है। यही कारण है कि बार बार कभी सुबह कभी दिन में तो कभी शाम को विजली के गुल हो जाने के कारण यहाँ की जनता बहुत परेशान है।पूर्व विधायक ने कहा इस सन्दर्भ में बार बार अधिकारियों को अव तो फोन करने की भी शर्म आती है ओर इस तरह इनकी वेशर्मी की भी हद है । पूर्व विधायक ने इन अधिकारियों को स्मरण करवाया है कि इसी ज्वलंत समस्या के दृष्टि गत उन्होंने बतौर विधायक बाकायदा एक निर्धारित समय के भीतर फोरेसट क्लीरियन्स करवा कर एक निर्धारित समय के अन्तराल में ही चचियां के विधुत सव स्टेशन का स्वयं शिलान्यास ओर तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमिल के करकमलों से उदघाटन करवाया था। लेकिन आज इस सव स्टेशन के उपकरण इतने लम्बे से खराब पड़े हैं ओर विभाग इस तरह रात के अंधेरे में डूबी जनता का तमाशा देख रहा है । पूर्व विधायक ने जिम्मेवार अधिकारियों से प्रश्न किया है कि इस तरह विजली की निरन्तर आंख मचोली से इतने वडे राजस्व घाटे , पढने वाले बच्चों , बर्क फ्रोम होम पेशे वाले के साथ इस कथित लापरवाही से जन साधारण को होने वाली विभागीय असुविधा के लिए कोने जिम्मेदार है।
0 Comments