◆श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी भारी भीड़
पालमपुर,सुरेश सूद
समाज सेवा के प्रति समर्पित रहे महान समाजसेवी डॉक्टर शिव कुमार की श्रद्धांजलि सभा में रोटरी आई फाउंडेशन मारंडा, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब, सनातन एजुकेशन बोर्ड चंडीगढ़, के अलावा देश व प्रदेश के कई हिस्सों से रोटरी और सनातन धर्म सभा के प्रतिनिधि प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।डॉक्टर शिव कुमार जी को श्रदांजली देने हेतु वीरवार को ऑर्किड रिसोर्ट में कार्यक्रम रखा गया था। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने शांता कुमार ने कहा की शिव कुमार जैसे व्यक्ति के लिए सबसे बड़ी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनकी संस्थाओं से जुड़े लोग उनके कठोर परिश्रम द्वारा संचालित किए गए कार्यों को उसी तेजी से आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि यह एक परिवार का नुकसान नहीं है पूरे प्रदेश का नुकसान है।जिसे पूरा नहीं किया जा सकता।
हजारों की संख्या मे पहुंचे लोगों ने डॉक्टर शिव को श्रदांजली अर्पित की। मुख्यमंत्री शांता कुमार अलावा पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल , पंजाब के पूर्व मंत्री उपेंद्र सिंह, सनातन धर्म महावीर दल अध्यक्ष स्वरूप बिहारी शरन, सचिव सनातन धर्म एजुकेशन बोर्ड गुरदीप शर्मा, महामंत्री एस डी सभा नंद किशोर, रोटरी अस्पताल के निदेशक डॉ सुधीर सलोत्रा, पूर्व रोटरी जिला गवर्नर सुनील नागपाल, पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष आदर्श कुमार ने श्रदांजलि हेतु अपने विचार रखे। बता दें डॉ शिवकुमार हमारे मध्य से 29 नवंबर को अनंत यात्रा पर चले गए थे उस समय हर घर में यह माहौल था कि कोई उनका अपने घर का व्यक्ति बिछड़ गया हो। दिवंगत डॉक्टर शिव कुमार जी के कार्य रोटरी के माध्यम से उनके कृतित्व का जीता जागता प्रमाण है।
अन्य बक्ताओं ने कहा कि जनता को समर्पित किए हुए आयाम डॉक्टर शिव को चिरंजीवी बनाते हैं। देह, व्योम, नीर, धूल , आग, बयार आपस में सिमट गया होगा पर उनका चरित्र, चिंतन, आचरण व उनके सिद्धांत और अलग तरह की जीवन शैली आज भी जीवित है। उन्होंने कहा कि भगवान के अनुग्रह से उनका बड़ा परिवार है उनका अंश भौतिक अथवा आध्यात्मिक रूप से इन् सब में है और उनके दिखाएं संस्कारों के मार्ग पर चलने के लिए सब सक्षम व प्रतिबद्ध हैं। डॉक्टर शिव को ना भूलने देना है उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर विद्यायक नगरोटा अरुण कूका, सनातन धर्म एजुकेशन सोसाइटी अध्यक्ष देशबंधु शर्मा, वाई पी नागपाल, डाक्टर रोहित गर्ग, पूनम सलोत्रा, डाक्टर विवेक शर्मा, विनय शर्मा, सुरिंदर मोहन, डाक्टर के एस शर्मा, रोटरी संस्थाओ के प्रतिनिधि तथा कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
0 Comments