◆निदेशक पर्यटन स्थित धर्मशाला पृथ्वीराज , वन मंडल अधिकारी डॉ नितिन पाटिल तहसीलदार पालमपुर सार्थक शर्मा पहुंचे मौके पर
◆इंसाफ संस्था के प्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावित स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया
पालमपुर, रिपोर्ट
प्राकृतिक के अपार सौंदर्य से भरपूर विन्द्रावन के जंगल को सौरभ बन बिहार की तर्ज पर कैप्टन विक्रम बत्रा बन बिहार एवं नेचर पार्क के नाम संवारने वाली प्रस्तावना जोकि समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था ने पूर्व मुख्यमन्त्री शान्ता कुमार के समक्ष प्रेषित की थी। इस प्रस्तावना की दृढ़ता से अनुशंसा करने पर शान्ता कुमार द्वारा प्रधान मुख्य अरण्य पाल (वन)व प्रबन्धक निदेशक (पर्यटन) को लिखे पत्र के एवज में उप निदेशक पर्यटन स्थित धर्मशाला पृथ्वीराज , वन मंडल अधिकारी डॉ नितिन पाटिल तहसीलदार पालमपुर सार्थक शर्मा ने इंसाफ संस्था के प्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावित स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया । संयुक्त निरीक्षण की पुष्टि करते हुए इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने बताया कि जिस तरह शान्ता कुमार के हस्तक्षेप पर पर्यटन एवं वन विभाग ने इस संदर्भ में रुचि दर्शाई है ऐसे में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आदेश से निकट भविष्य में विन्द्रावन का यह जंगल ऐतिहासिक खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूम में संबरेगा व विकसित होगा । पूर्व विधायक ने बताया कि इसी जंगल परिसर में इंसाफ संस्था द्वारा अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम की स्मृति वाटिका में उस आकार की प्रतिमा के लगाने के भी प्रयास होंगे जैसे कैप्टन विक्रम बत्रा ने मातृ भूमि का रक्षा करते करते अपनी शहादत से पहले कारगिल विजयी युद्ध के दौरान शिखर चोटी पर तिरंगा फहराया था। इसी के साथ इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक ने उप मण्डल अधिकारी (ना) व नगर निगम आयुक्त पालमपुर से आग्रह किया है जो इस सुंदर जंगल की परिधि में सडक के किनारे मिट्टी के ढेर लगाकर यहाँ की खूबसूरती को विगाड रहे हैं के विरुद्ध कडा संज्ञान लिया जाए ।
0 Comments