Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैजनाथ में जनता को तंग करने की,की जा रही राजनीति:तिलक राज


बैजनाथ, रितेश सूद
बैजनाथ के गणेश बाजार में विभाग द्वारा सड़क का काम करवाया जा रहा है,वो कार्य बहुत ही धीमा चल रहा है,जिस कारण लोगो को मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है, यह बात पूर्व जिला परिषद सदस्य,आम आदमी पार्टी सदस्य एवं एनजीओ लोक सेवा मंच के संयोजक तिलक राज ने कही।
तिलक राज ने कहा कि जिस रोड के लिए लाखों रुपए का बजट खर्च किया जा रहा है,उसे बजट का प्रयोग ठीक ढंग से होना चाहिए था, उन्होंने कहा कि इससे पहले जब लॉकडाऊन लगा था,और जब विभाग के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा था,तो इस सड़क का कार्य रेलवे फाटक के पास किया गया था,और उसके बाद आगे कार्य बंद कर दिया,अगर उस समय ही आगे रही सड़क का शेष कार्य कर लिया होता तो आज लोगो को मुश्किलों का सामना नही करना पड़ता उन्होंने कहा कि उक्त सड़क की रिपेयर के लिए प्रशासन ने सड़क को बिल्कुल बंद कर दिया है,और वाहन चालकों को अन्य वैकल्पिक मार्ग से जाने को कहा गया है,लेकिन उस मार्ग की हालत और भी खराब है।
उन्होंने कहा कि बैजनाथ में जनता को तंग करने की राजनीति की जा रही है,उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन्द होने से जहां आम लोगो को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो वही स्कूली छात्रों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है,उन्होंने कहा कि यह कार्य रात के समय भी हो सकता था,कयोंकि उस समय यातायात  कम होता है,नही तो सड़क के एक साइड का कार्य पूरा किया जाना चाहिए था,और दूसरी तरफ से वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप  से चलने देनी चाहिए थी,लेकिन यहां पर जनता की सुविधाओं को न देख कर उन्हें परेशान किया जा रहा हैं।

Post a Comment

0 Comments

सब्जियों और फलों के दाम से आम जनमानस परेशान