बैजनाथ, रितेश सूद
पंचरुखी थाना के अंतर्गत एक महिला और एक पुरुष का जहर का सेवन करने से हुई मौत का मामला दर्ज किया गया है,जानकारी के अनुसार पहले मामले में पंचरुखी पुलिस को पुलिस चौकी टांडा से सूचना मिली, कि रजनी देवी (42) पत्नी संसार चंद निवासी कण्डारल डाकघर भरवाना की जहर का सेवन करने से मौत हो गई है,जिस पर पुलिस ने टांडा में जाकर मामले की जांच की,मृतका के पुत्र वीर सिंह और भतीजे अमन कुमार ने बताया कि रजनी देवी पहले से बीमार रहती थी,और दवाइयों का सेवन करती थी,दिनांक 5 नवंबर को करीब 8 बजे उसे उल्टियां शुरू हुई,जिसके बाद उसने बताया कि उसने गलती से कोई दूसरी दवाई का सेवन कर लिया है,जिसके बाद उसको सिविल अस्पताल पालमपुर ले जाया गया,जहाँ से उसे टांडा रैफर कर दिया गया,जहाँ उसकी मौत हो गई,जिसके बाद उसके पति संसार चंद के बयान कलमबद्ध हुए,जिसमे उसने किसी के ऊपर कोई भी शक जाहिर नही किया है।
वही दूसरे मामले भी पुलिस को टांडा पुलिस चौकी से ही सूचना मिली,कि अश्वनी कुमार पुत्र तुलसी राम निवासी घाड (47) की जहर खाने से मौत हो गई है,जिस पर पुलिस ने मृतक के भाई रंजिन्दर कुमार और भतीजे चमन कुमार के वयान कलमबद्ध किए, जिस पर उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे का 6 माह पूर्व देहांत हो गया था,जिस कारण वो मानसिक रूप परेशान रहता था,जिस कारण उसने 5 नवंबर को रात करीब 10 बजे किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया,जिसके बाद उसके परिजनों उसे सिविल अस्पताल पालमपुर ले आएं ,जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा रैफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई।थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने कहा कि पुलिस ने दोनों मामलों में धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है,और मामलों की जांच की जा रही है।
0 Comments