Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुख्यमन्त्री से मिलकर पालमपुर के विकास कार्यों को लेकर पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने की चर्चा

पालमपुर, रिपोर्ट
पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर से मिले ओर पालमपुर के विकास कार्यों की ओर मुख्यमन्त्री का ध्यान आकर्षित किया । पूर्व विधायक ने मुख्यमन्त्री से आग्रह किया कि वर्तमान में पालमपुर में स्वतंत्र रुप से खण्ड विकास कार्यालय खोला जाना पालमपुर की जनता की सबसे बड़ी मांग है। इसी के साथ पूर्व विधायक ने चचियां में लम्बे समय से चली आ रही उप तहसील को खोले जाने की मांग को भी पूरा करने की मुख्यमन्त्री से अपील की । पूर्व विधायक ने बर्फबारी पडने से पहले पहले शिखर पहाड़ी पर स्थित " सिद्ध शक्ति पीठ मां आदि हिमानी मन्दिर " के लम्बे समय से चल रहे निर्माण कार्य का मोका पर जाकर जायजा लेने व मां के दर्शन करने का भी आग्रह किया ओर कहा अगर सरकार जरा सी भी रुचि ले तो यह मन्दिर ज़िला कांगड़ा का माता वैष्णो देवी की तर्ज पर  सबसे बडा धार्मिक पर्यटन उधोग बन सकता है। 
पूर्व विधायक ने मुख्यमन्त्री से कहा कि काफी समय हो गया चिम्बलहार में उनके द्वारा इनडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया गया था लेकिन वहां आज दिन तक काम शुरू नहीं हुआ । इसी तरह पूर्व विधायक ने हल्के में धीमी गति से चल रहे कार्यों का उदाहरण देते हुए उल्लेख किया कि बतौर विधायक प्राथमिकता के तहत सपैडू से कुलाणी व रछियाड से चन्दपुर  के लिए आवा खड्ड के ऊपर प्रस्तावित अर्थात निर्माणाधीन पुलों का कार्य लम्बे समय से कच्छुए की चाल की तरह चला हुआ है । इस तरह के ओर भी कार्य है जिन्हें एक निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरा करने के सम्बधित विभागों को आदेश देने के लिए पूर्व विधायक ने मुख्यमन्त्री से अनुरोध किया । अन्ततः पूर्व विधायक ने पालमपुर स्थित कुण्डन में  "काऊ सैन्च्यूरी " हेतु 2 करोड़ 94 लाख रुपये मंजूर करने के लिए  मुख्यमन्त्री का धन्यवाद किया ।                                                   

Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध