पधर(मंडी)। कृष्ण भोज
दी हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक शाखा पधर द्वारा विकास खंड द्रंग की ग्राम पंचायत चुक्कू में एक दिवसीय वित्तिय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। जिसमें शाखा प्रबंधक प्यार चन्द व बैंक कर्मियों ने ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न योजनाओं व लेन देन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग पेंशन योजना, क्रेडिट कार्ड, किसानों को अनुदान पर ऋण, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा योजना तथा मोबाईल बैंकिंग सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
बैंक कर्मी तारा चंद ने बताया कि इसके साथ साथ किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना व स्वयं सहायता समूह को सस्ती दर मे ऋण उपलब्ध कराने व एटीएम का प्रयोग करती बार सावधानी बरतने बारे जानकारी दी।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान मनसा राम, महिला मंडल प्रधान चंद्रकला चावला, वार्ड सदस्य शकुंतला देवी सहित दो दर्जन ग्रामीणों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
0 Comments