Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

घूमने गये युवक को किस तरह ले लिया मौत ने अपने आगोश में ,टेंडम उड़ान में हारनेस खुलने से एक पर्यटक की मौत,नगरोटा के मूमता का है युवक

बैजनाथ, रितेश सूद
विश्व विख्यात बीड़ बिलिंग घाटी में एक पर्यटक की उड़ान भरने के दौरान मौत हो गई,मृतक की पहचान जिला कांगड़ा के नगरोटा बंगवा के( मूमता) संदीप चौधरी 30 के रूप में हुई है,जानकारी के अनुसार संदीप रविवार सुबह ही अपने दोस्तों के साथ बीड बिलिंग में घूमने के लिए आया था,जहां बिलिंग में पंहुच कर उसने टेंडम उड़ान करने का निश्चय किया,जिसके बाद उसने एक पायलट के साथ टेंडम उड़ान भरी,अभी उसे उड़ान भरे कुछ ही मिनट हुए थे कि उसका हारनेस खुल गया और वो बीड़ पंचायत से तीन किलोमीटर दूर जंगल के साथ बने एक घर की छत पर गिर गया। इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद उस की मौके पर ही मौत हो गई। वही जो पायलट साथ मे टेंडम उड़ान करवा रहा था,उसने थोड़ी दूर जाकर आपातकाल लैंडिंग कर ली।

वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पंहुच गई,डीएसपी वीडी भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है,पुलिस उक्त पायलट से पूछताछ कर हादसे की जानकारी जुटा रही है।

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी