◆जिप सदस्य कुशाल भारद्वाज की अगुवाई में छेड़ा हस्ताक्षर अभियान
◆दो हजार से अधिक ग्रामीणो ने किए हस्ताक्षर, मूलभूत सुविधाएं पूरा करने की भी उठाई आवाज
द्रंग,कृष्ण भोज
जोगेंद्रनगर उपमंडल के इलाका रणा रोपा की ग्राम पंचायत नौहली और बाता री ब्यून्ह को द्रंग पुलिस थाना से बाहर कर जोगेंद्रनगर थाना में शामिल किए जाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। इसके साथ साथ बढ़ती महंगाई और क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर माकपा व हिमाचल किसान सभा ने नौहली पंचायत से विशेष अभियान की शुरुआत वीरवार को की।
जिसके तहत दोनों पंचायतों में स्थानीय जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कई नुक्कड़ सभाएं की गई। इस दौरान इलाका रणा रोपा में पेयजल समस्या, सड़कों की खस्ता हालत, द्रमण पीएचसी में स्टाफ की कमी जैसे मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य एवं माकपा के जिला सचिव कुशाल भारद्वाज, रणा-रोपा ब्रांच के सचिव सूबेदार टेक चंद, माकपा नेता सूबेदार मोहन सरवाल, किसान सभा के अध्यक्ष सूबेदार किशन सिंह चौहान, ज्योति धरवाल, काली दास धरवाल, ज्ञान धरवाल, हेम सिंह, ठाकर सिंह, मोती राम, सेवानिवृत पोस्ट मास्टर राम सिंह ठाकुर, वरिष्ठ किसान नेता खेम सिंह, रमेश चौहान, छापे राम, चमारू राम, शेर सिंह, चौहान, अमर चंद ठाकुर, रमेश ठाकुर, प्रकाश चंद ठाकुर, योग राज, टेक चंद, संतोष , तरुण, रेखा देवी, गुड्डी देवी, सकीना देवी, आशा देवी, रमा देवी, बिमला देवी, ब्यासा देवी, नर्वदा देवी, रेनू देवी, हिमा देवी, गीता देवी बबीता देवी, सकीना देवी, मीरा देवी, राम प्यारी, मीना कुमारी सहित अलग अलग स्थानों पर अनेक कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने भी हिस्सा लिया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने कहा कि मनारु सड़क की खस्ता हालत को ठीक करने तथा इसे पक्का करने के लिए, द्रमण-गलमाठा-पधर सड़क को ठीक करवाने, चनेहड़-कुंड-चाहब-गलमाठा सड़क को शीघ्र पक्का करवाने तथा छाम्ब मनारु सड़क का निर्माण कार्य पूरा करवाने के लिए वे हर संभव संघर्ष करेंगे। सभी संपर्क सड़कों को पक्का करने के लिए भी संघर्ष तेज किया जाएगा।
उन्होंने मांग की कि जलजीवन मिशन के तहत जो स्कीमें स्वीकृत हुई हैं। उनका काम जल्दी शुरू किया जाए। सभी गांव में पुरानी सड़ चुकी पेयजल पाइपों को बदलने का काम और नए भंडारण टैंक बनवाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया जाए।
नौहली और ब्यून्ह पंचायतें जो पुलिस थाना द्रंग में शामिल की गई हैं। उन्हें फिर से जोगेंद्रनगर पुलिस थाना में समायोजित किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस मांग के समर्थन में दोनों पंचायतों में अभी तक 2200 के लगभग हस्ताक्षर हो चुके हैं। जबकि हस्ताक्षर अभियान जारी है। शीघ्र ही इस मुद्दे पर नौहली व ब्यून्ह पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों, पूर्व प्रतिनिधियों व अन्य प्रबुद्ध नागरिकों को साथ लेकर हजारों जनता के हस्ताक्षरों से युक्त ज्ञापन प्रदेश सरकार को सौंपेंगे।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बढ़ती महंगाई को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले गृहणी योजना का लालच देकर सबको मुफ्त सिलेंडर थमाए। अब यही सिलेंडर उपभोक्ताओं को एक हजार रुपए में थमाया जा रहा है। कमर्शियल सिलेंडर जिसे छोटा दुकानदार इस्तेमाल करता है दो हजार रुपए में मिल रहा है। राशन की कीमतें आसमान छू रही है। डिपुओं में मिल रहे राशन की कीमत मार्किट भाव बराबर हो गया है।
मनरेगा में काम करने वाले कामगारों को तीन महीने से वेतन का भुगतान न करना निंदनीय है। केंद्र व राज्य सरकार मनरेगा कानून की धज्जियां उड़ा रही है। जॉब कार्ड बनवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है और केंद्र सरकार हर बार मनरेगा के बजट आबंटन में भारी कटौती कर रही है।
0 Comments