बैजनाथ, रितेश सूद
थाना बैजनाथ के अंतर्गत नारकोटिक्स विभाग कांगड़ा की पुलिस ने डेढ किलो चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है।जानकारी के अनुसार पुलिस ने भट्टू में नाका लगा रखा था,और हर आने जाने वाले वाहन की तलाशी ली रही थी,उस समय तेज रफ्तार से एक आल्टो कार नंबर एचपी 65 8478 जो की लैंडिंग साईट से भट्टू की तरफ आ रही थी,उसे तलाशी के लिए रोका,तलाशी लेने पर उस कार के डेश बोर्ड में एक लिफाफा मिला,जिसे चेक करने पर उसमे चरस मिली,जिसका वजन एक किलो पांच सौ पन्द्रह ग्राम निकला,कार में चार लोग सवार थे।
पुलिस ने हरीश पुत्र मिशू राम गांव धरगेड डाकघर झटींगरी, सतीश कुमार पुत्र दशम गांव टिक्कर डाक घर सुधार नागेश्वर सिंह पुत्र ज्ञान चन्द गांव तरसवान डाकघर थलटूखोड , दिनेश कुमार पुत्र ज्ञानू राम गांव दगवानधार डाकघर सुधार तहसील पधर जिला मण्डी को हिरासत में लिया है।
डीएसपी वीडी भाटिया ने बताया कि पुलिस ने अंडर सेक्शन 20,25,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है,और मामले की जांच की जा रही है।
0 Comments