Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने धामी में आजादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित तीन दिवसीय मेगा कार्यक्रम शिविर के समापन समारोह में की शिरकत

◆कहा....स्वच्छता, खेल कूद  तथा मनोरंजन के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुराने जल स्रोतों के रखरखाव रखना जागरूकता शिविरों का मुख्य उद्देश्य 

शिमला,रिपोर्ट
ग्रामीण तथा शहर में रह रहे युवाओं को अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता, खेल कूद प्रतियोगिताओं तथा मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुराने जल स्रोतों के रखरखाव रखना इन जागरूकता शिविरों का मुख्य उद्देश्य है। यह बात आज शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धामी में आयोजित तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव मेगा कार्यक्रम शिविर के समापन समारोह में कही।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवा वर्ग को संगठित होकर अपने संबंधित क्षेत्रों के युवाओं तथा पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनता के सहयोग से अपने क्षेत्रों में पुरानी जल स्त्रोत बावड़ी तथा सड़कों की सफाई युवा वर्ग को खेल विभाग के सहयोग से संबंधित क्षेत्र में खेल कूद प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाना चाहिए, जिससे प्रदेश का युवा वर्ग अपने को समाज में तेजी से फैल रहे नशे की कुरीतियों से निजात पा सके और स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवा सके।

उन्होंने जिला से आए समन्वयक तथा यूथ स्वयं सेवक को दिशा-निर्देश दिए कि इन शिविरों में जो जानकारी आपको विभाग द्वारा दी गई है उसका आदान-प्रदान अपने क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधियों तथा युवा वर्ग को एकत्रित कर नुक्कड़ सभा के माध्यम से प्रदान करे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता तथा युवा वर्ग जागरूक होकर खेलकूद तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति रूझान उत्पन्न कर सके और प्रदेश के युवा वर्ग का सम्पूर्ण विकास संभव हो सके।

उन्होंने कहा कि हमारे देश ने विश्व मानचित्र में ओलम्पिक की सफलता में अपनी पहचान बनाकर गोल्ड तथा कांस्य पदक हासिल किए है। इसी दृष्टि से प्रदेश सरकार भी युवाओं को खेलकूद स्पर्धाओं में प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे हमारे प्रदेश का युवा भी अपनी प्रतिभा का लोहा विश्व मानचित्र पर मनवा सके।
उन्होंने कहा कि इस शिविर में शिमला जिला के विभिन्न विकास खण्डों से लगभग 120 युवाओं द्वारा भाग लिया, जिसमें विकास खण्ड टूटु, रामपुर, चिड़गांव, जुब्बल-कोटखाई, मशोबरा, ठियोग, नारकंडा, रोहडू तथा कुपवी एवं अन्य विकास खण्डों से आए युवाओं ने भाग लिया।
इसके उपरांत सुरेश भारद्वाज ने सभी खण्डों से आए यूथ स्वयं सेवक एवं समन्वयक को तीन दिवसीय शिविर के प्रमाण-पत्र भी वितरित किए।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा कैलाश फेडरेशन एवं भारतीय जनता पार्टी जिला शिमला अध्यक्ष रवि मेहता ने शिमला ग्रामीण में हो रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों व गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया।

इस अवसर पर जिला युवा एवं खेल अधिकारी शिमला राकेश धोल्टा ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर शिमला ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पारूल शर्मा, जिला भाजपा मण्डल महामंत्री गगन शर्मा, जिला युवा मोर्चा महामंत्री ओम प्रकाश ठाकुर, बीडीसी सदस्य दीपक कबीर, ग्राम पंचायत प्रधान कुमारी चन्द्रावती, युवा खेल एवं सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विनोद भारद्वाज, युवा स्वयंसेवी जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग संजीव सूद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धामी प्रधानाचार्य जेएन शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मान सिंह, नायब तहसीलदार धामी प्रवीण कुमार, बास्केट बाॅल कोच सुनिता शर्मा, एथैलेटिक कोच बलबीर सिंह, बाॅलीबाॅल कोच रविन्द्रा बांश्टु तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
.0.

Post a Comment

0 Comments