◆इलाका दुंधा की बह पंचायत के परोटा गांव से है पीड़ित परिवार
◆पंचायत प्रधान पीर सहाय ने दानी सज्जनों से लगाई मदद की गुहार
पधर(मंडी)। कृष्ण भोज
पधर उपमंडल के इलाका दुंधा की ग्राम पंचायत बह के परोटा गांव की 46 वर्षीय महिला लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक में मौत से जंग लड़ रही है। बताया जा रहा है कि महिला क्षय रोग से पीड़ित थी। समय पर उपचार न होने की वजह से बीमारी अब गंभीर रूप ले चुकी है। पंचायत प्रधान के मुताबिक महिला गरीब परिवार और अनुसूचित जाति से सबंध रखती है। जिसके उपचार को लेकर कोई भी सहारा नही है। ऐसे में महिला के उपचार को लेकर मदद की दरकार है। पंचायत प्रधान पीर सहाय ठाकुर ने बताया कि परोटा (पदवाहन) गांव की मीना देवी(46) पत्नी रघुनाथ गंभीर बीमारी के चलते बीते कई माह से नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। पीड़िता बेहद गरीब परिवार से सबंध रखती है। महिला का पति और बच्चे सब बेरोजगार हैं। एक लड़का मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहा है ।
लेकिन इस मुश्किल घड़ी में तीमारदारों के पास घर से असप्ताल आने जाने और खाने पीने तक के लिए पैसे नही है।
बताया जा रहा है कि महिला कई महीनों से क्षय रोग से पीड़ित थी। समय पर उपचार न होने की बजह से बीमारी अब गंभीर हो गई है। हालांकि मेडिकल कालेज में महिला का निःशुल्क उपचार हो रहा है। लेकिन कुछ मेडिसन दुकानों से भी खरीदनी पड़ रही है।
गरीबी का दंश झेल रहा परिवार खाने पीने और किराए भाड़े के लिए लाचार है।
प्रधान पीर सहाय ने दानी सज्जनों से गरीब परिवार की मदद की गुहार लगाई है।
जिसके लिए उन्होंने कहा की कोई भी व्यक्ति पीड़ित महिला के खाता संख्या-34110104246
आईएफएससी कोड 0000341पर इच्छा अनुसार मदद कर सकता है।
0 Comments