शिमला,प्रवीण शर्मा
दीपावली से 1 दिन पहले केंद्र सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल के दाम घटाए गए तो वहीं दूसरी और दीपावली के दिन प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा ट्वीट करके दाम और कम करने की घोषणा की गई है।
केंद्र के फैसले के अनुसार गुरुवार से नए दाम लागू हो गए हैं। इसके तहत प्रदेश की राजधानी शिमला में सुबह पेट्रोल के दाम 101.65 रुपये प्रति लीटर रहे। हालांकि, अभी भी दाम 100 रुपये से ऊपर ही है। वहीं, डीजल के दाम 86.20 रुपये प्रति लीटर रहे। शाम को प्रदेश के सरकार के वैट कम करने के फैसले के बाद दामों में और कमी हो गई है।प्रदेश सरकार के फैसले के अनुसार पेट्रोल के दाम में 12 रुपये तथा डीजल के दाम में 17 रुपये की कमी की गई है।
0 Comments