Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधायक मुलख राज प्रेमी के खिलाफ सोमवार को होगा धरना: राव


बैजनाथ, रितेश सूद
बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की हालत  दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है,जिस और स्थानीय विधायक ध्यान नही दे रहे है,जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेगा, यह बात ब्लॉक कांग्रेस के युवा अध्यक्ष रविंद्र राव ने कही,उन्होंने कहा कि विधायक मुलख राज प्रेमी की लापरवाही के चलते जहां  कुछ दिन पहले बैजनाथ के पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को स्थानान्तरण कर  जोगिन्दर नगर में शिफ्ट कर दिया गया था।वहीं दूसरी और  शनिवार को कोविड के दौरान हुए मंजूर आक्सीजन प्लांट को मुलखराज प्रेमी की लापरवाही के चलते यहां से कहीं और को शिफ्ट कर दिया गया है।
राव ने कहा कि भाजपा विधायक मात्र बदला बदली व अपने चहेतों को फायदा देने के कार्य में लगे हुए हैं। बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से किसी न किसी विभाग को यहाँ से स्थान्तरण किया जा रहा है। जिससे साफ पता चलता है,विधायक विकास करवाने में पुर्ण रूप से नाक़ाम रहे हैं।उन्होंने कहा कि जहां इस आक्सीजन प्लांट की सुविधा क्षेत्र की आम जनता को मिल रही थी, वहीं स्थान्तरण के उपरांत बैजनाथ की जनता को ऑक्सीजन की सुविधा के लिए अन्य अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ेंगे।राव ने कहा कि ब्लॉक युवा कांग्रेस विधायक मुलख राज प्रेमी की पिछले चार वर्षों की नाकामियों को जनता के सामने उजागर करने का कार्य करेगी।राव ने कहा कि सोमवार को सिविल अस्पताल बैजनाथ के प्रांगण के बाहर विधायक मुलखराज प्रेमी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

 किन-किन खाद्य वस्तुओं के वितरण के लिए ड्रोन तकनीक हुई कारगार साबित