पालमपुर ,प्रवीण शर्मा
हाल ही में कुछ दिनों पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूर्व छात्र कल्याण अधिकारी
के रवैये के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया गया था। जिसमें मुख्य रूप से छात्र कल्याण अधिकारी क़ो उनके पद से हटाने की माँग रखी गयी थी ।
1 नवंबर को कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस माँग के ऊपर कार्यवाही करते हुए एस॰डबल्यू॰ओ॰ क़ो उनके पद से हटा कर उनकी जगह डॉ० विनोद कुमार शर्मा को छात्र कल्याण अधिकारी बनाया गया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहना है कि वह छात्र हितों के लिए हमेशा ऐसे ही कार्य करते रहेंगे ।
साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कृषि विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त छात्र कल्याण अधिकारी डॉ० विनोद कुमार शर्मा का उनके कार्यालय में स्वागत किया गया व बधाई दी गई ।
इस दौरान बातचीत में नए छात्र कल्याण अधिकारी द्वारा विश्वविद्यालय में पढ़ रहे सभी छात्रों एवं छात्राओं के कल्याण में हर संभव कार्य करने का आश्वासन दिया गया और कहा गया की वह आने वाले समय में छात्रों के साथ मिलकर कृषि विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए अपना योगदान देंगे साथ ही उन्होंने विधिवत रूप से स्वागत के लिए अभाविप का धन्यवाद किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि नवनियुक्त छात्र कल्याण अधिकारी आशा करती है की वह अपने कार्यकाल में छात्र हित में अपना योगदान देंगे ।
इस दौरान वहां पूर्व में रहे छात्र कल्याण अधिकारी डॉ० वि० के० गुप्ता और इकाई कार्यकर्ता सूरज शर्मा , सचिन वर्मा व इकाई सोशल मीडिया प्रमुख अभय वर्मा मौजूद रहे।
0 Comments