Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रेड क्रॉस द्वारा विश्व विकलांगता दिवस पर बैजनाथ में होगा निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन


बैजनाथ, रितेश सूद
रेड क्रॉस द्वारा विश्व विकलांगता दिवस के उपलक्ष्य पर 3 दिसंबर को बैजनाथ में एक निशुल्क मेडिकल दिव्यांगता शिविर  का आयोजन किया जा रहा है,जानकारी देते हुए बैजनाथ से संबंध रखने वाले समाज सेवी प्रवीण डोगरा ने बताया कि यह शिविर बैजनाथ के बचत भवन में सुबह 9 से तीन बजे तक आयोजित होगा,जिमसें मुख्यातिथि जिलाधीश कांगड़ा निपुण जिंदल होंगे।
उन्होंने बताया कि इस शिविर का आयोजन जिला रेड क्रोस सोसायटी के माध्यम से होगा। उन्होंने बताया कि जिन जरूरतमंद दिव्यांग को पैशन,बस पास सुविधा,दिव्यांगता प्रमाणपत्र लेना हो वह लोकमित्र केन्द्र में जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते है। पंजीकरण के बाद उनको एक रसीद लोकमित्र के संचालक द्वारा प्रदान की जाएगी।उन्होंने कहा कि जो भी दिव्यांग व्यक्ति इस शिविर में लाभ लेना चाहते है,वो अपने मेडिकल प्रमाणपत्र सहित शिविर में आए।उन्होंने कहा है कि अधिक जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति जिला रेड क्रोस के सचिव  9418832244 पर सम्पर्क कर जानकारी ले सकता है।

Post a Comment

0 Comments

दोहरानाला में एक घर में शातिरों ने किया गहनों और नकदी पर हाथ साफ़