Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैजनाथ के तिलक राज ने आप पार्टी की सदस्यता की ग्रहण

संघ के स्वयंसेवक के साथ विभिन्न पदों पर रहने के बाद भी जब नहीं मिला मान सम्मान तो 'आप' के हुये तिलक

बैजनाथ, रितेश सूद

बैजनाथ के समाजसेवी तिलक राज ने  रविवार को शिमला में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।कयास लगाए जा रहे है कि 2022के होने वाले विधानसभा चुनावों में तिलक राज बैजनाथ से आम आदमी पार्टी का चुनाव लड़ेंगे। अगर ऐसा होता है तो दोनों पार्टियों के समीकरण बिगड़ सकते है।क्योंकि तिलक राज जमीनी स्तर पर लोगो से जुड़े हुए है,और उनकी लोगो में अच्छी पैठ भी है।वही लोगो की माने तो इस समय बैजनाथ में भाजपा के विधायक सत्तासीन है,पर वो भी लोगो की उम्मीदों में खरा नही उतर पाए है,तो वही विपक्ष में बैठे कांग्रेस के विधायक भी लोगो के मुद्दों को सही ढंग से नही उठा पाए, वही दोनों पार्टियों के अपने अपने गुट भी है जिस कारण आने वाले समय मे तिलक राज को इसका फायदा भी मिल सकता है।
इसके विपरीत तिलक राज ने हमेशा लोगो के मुद्दों को उठाया है,और उन्हें  हल करवाने में भी अहम भूमिका निभाई है।जिस कारण उनके साथ लोग जमीनी स्तर पर जुड़े है।वही उन्होंने एक बार निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था,वही वो कांग्रेस पार्टी में पूर्व ब्लॉक युवा अध्यक्ष ,सेवा दल के अध्यक्ष व राजीव गांधी पंचायती राज के कांगड़ा चंबा प्रभारी साथ ही भाजपा में प्रदेश अनुसूचित जाति के कार्यकारिणी सदस्य भी रह चुके है।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका