Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीएसआईआर-आईएचबीटी में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का समापन

◆निदेशक डा. संजय कुमार ने सभी कार्मिकों एवं शोधार्थियों से किया आह्वान

◆वह अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सत्यनिष्ठा तथा ईमानदार कार्यसंस्कृति को करें प्रोत्साहित 

पालमपुर, प्रवीण शर्मा
सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का समापन समारोह हुआ। संस्थान के निदेशक डा. संजय कुमार ने सभी कार्मिकों एवं शोधार्थियों से आह्वान किया कि वह अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सत्यनिष्ठा तथा ईमानदार कार्यसंस्कृति को प्रोत्साहित करें। 
उन्होंने कहा कि देश भर में यह जागरुकता कार्यक्रम केन्द्रीय सतर्कता आयोग के दिशानिर्देश अनुसार आयोजित किए गए। केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न थीम को लेकर जागरुकता सप्ताह मनाया जाता है।

इस वर्ष के सतर्कता जागरुकता सप्ताह की थीम स्वतन्त्र भारत@75-सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता थी। सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता एवं जवाबदेही की संस्कृति को मजबूत बनाने के लिए संस्थान इस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों तथा गतिविधियों को आयोजित किया।

संस्थान द्वारा इस सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर निदेशक, हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान ने सभी कार्मिकों एवं शोधार्थियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलायी।  स्थानीय विद्यालयों एवं पंचायतों में सतर्कता जागरुकता शिविरों का आयोजन किया गया, इसी प्रकार, संस्थान में स्थानीय तथा बाहरी विक्रेताओं के लिए कार्यशाला को आयोजित किया गया। जिसमें पारदर्शिता से जुडे़ अनेक पहलुओं के बारे में जागरूक किया गया।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक