पालमपुर, प्रवीण शर्मा
सोशल मीडिया में पालमपुर में एक नेता द्वारा एक मृत महिला को पत्र भेजने का मामला सोशल मीडिया में छाया हुआ है । जानकारी के अनुसार पालमपुर नगर निगम के बार्ड घुग्गर मैं एक महिला द्वारा जब पूर्व में यह पंचायत थी तो घर बनाने के लिए सरकारी सहायता के लिए आवेदन किया था । ऐसे में जब पंचायत द्वारा इस प्रस्ताव को भेजा गया तो उस समय यह महिला जीवित थी और उसने खुद आवास के लिए आवेदन किया था। लेकिन थोड़ा समय लगने के कारण और नगर निगम बनने के कारण आवास के लिए सरकारी सहायता मिलने में थोड़ा समय लगा। इस दौरान उस महिला की मौत हो गई। लेकिन यहां मामला तब तूल पकड़ा जब उस महिला के नाम से पालमपुर के एक नेता द्वारा पत्र भेजकर उसे यह सूचित किया गया कि उसका आवास के लिए पैसा स्वीकृत कर दिया गया है तथा उसे पत्र में संबोधित भी किया गया है।
ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा उसे अपने फेसबुक अकाउंट में शेयर करके उसका मजाक उड़ाया गया है तथा यह कहा गया है कि नेता को यह मालूम नहीं है कि उनकी जनता किस हाल में है जिंदा है या मर चुकी है। कुल मिलाकर सोशल मीडिया में यह पोस्ट वायरल हो रही है।
0 Comments