नगरोटा, प्रवेश शर्मा
रामलीला एवं दशहरा कमेटी नगरोटा बगवां ने पहले नवरात्रे को स्थानीय लोगों के साथ सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरी निकाली। भजन कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होकर हनुमान मंदिर, बाल्मीकि मंदिर, माता नारदा शारदा मंदिर से होती हुई गांधी ग्राउंड मैदान में रामलीला मंच तक पहुंची।झंडा पूजा अर्चना व कन्या पूजन के बाद मंच के ऊपर झंडा फहरा कर रामलीला मंचन की शुरुआत की गई। इस मौके पर प्रधान बलरामपुरी, महासचिव विपिन चौधरी, गोल्डी शर्मा, पूजन भंडारी, महेंद्र मेहरा, रजनी बस्सी, अमित बंटी, मधु शर्मा, सुरेश दीवान, ओम खोसला, आलोक भारती, अनमोल, शान भंडारी, सुमित कुमार, अखिल बस्सी, अजय सन्नू, अरमान खोसला, वंशज, मनीष मेहरा, बलवंत मेहरा, भृगुनंदन, गगन, वैभव बस्सी, ऋषभदेव, प्रणव बस्सी, संतोष वर्मा, सुभाष पठानिया आदि भक्तजन उपस्थित रहे।
0 Comments