Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऐतिहासिक धरोहर सौरभ वन विहार के पास झूला पुल कभी भी बन सकता है दुर्घटना का शिकार


पालमपुर,प्रवीण शर्मा
पालमपुर की ऐतिहासिक धरोहर सौरभ बन बिहार के पास झूला पुल कभी भी दुर्घटना का शिकार बन सकता है और न केवल यह ऐतिहासिक धरोहर दुर्घटना का शिकार हो सकती है तो वंही जिस प्रकार से इसकी स्थिति बनी हुई है उसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। 
अगर इस पुल के पोल या नट बोल्ट जोकि जब से यह पुल बना है लगाए गए हैं उन पर गहराई से नजर दौड़ाई जाए तो वह पूरी तरह से सड़ गल चुके हैं और इन्हीं पोल और नट बोल्ट के सहारे यह पुल टिका हुआ है । पहले भी इस पुल के साथ भूस्खलन के कारण यह पुल क्षतिग्रस्त हुआ था जिसे बाद में ठीक कर दी गया था। 
लेकिन इसके जर्जर हालत को देखकर ऐसा लगता है की विभाग ऊपर से लीपापोती करने में जुटा हुआ है । जबकि मूल जहां से दुर्घटना हो सकती है उसे नजरअंदाज किया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अंकित समकड़िया ने कहा कि आप के माध्यम से मुझे इसकी जानकारी मिली है इसे जल्द ही है रिपेयर करवा दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका