पालमपुर,रिपोर्ट
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज "स्वीप" के अंतर्गत चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के इलेक्टोरल क्लब (Electoral Club)द्वारा करवाया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया तथा गेस्ट ऑफ ऑनर कालेज के प्राचार्य प्रदीप कौण्डल रहे। डॉ प्रदीप कौण्डल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा मतदान पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया ।
इस अवसर पर आर एस चंदेल ,नोडल ऑफिसर पालमपुर ने भी छात्रों को मताधिकार के बारे मे अपने विचार रखे । इस कार्यक्रम मे भाषण प्रतियोगिता, मतदान जरूरी -कितना और क्यों तथा मतदान पर नारा लेखन करवाया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो कल्पना ऋषि, डॉ सुजीत सरोज ,प्रो अनीता सरोज, प्रो अनुराधा, प्रो तृप्ता व प्रो निकिता ने निभाई। मंच का संचालन प्रो निवेदिता परमार ने किया। भाषण में 10 प्रतिभागीयो आदेश, साक्षी, अभिलाष ,दीक्षा ,मुकेश, हिमाली, मनीष ,शिवांगी, विशाली व अंकिता ने भाग लिया।
प्रथम आदर्श , द्वितीय साक्षी तथा तृतीय पुरस्कार अभिलाष को प्राप्त हुआ। नारा लेखन में 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम प्रियंका , द्वितीय साक्षी तथा तृतीय सिकंदर रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन मे मतदान व मताधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला व छात्रों को जागरूक किया। कार्यक्रम प्रो अरुण चंद्र, प्रो धनवीर , प्रो आर एस गुलेरिया व अन्य उपस्थित रहे। प्रो(डा) अश्विनी पाराशर ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्राचार्य व उपस्थित सभी का धन्यवाद किया।
0 Comments