Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैजनाथ के वही गांव में सीढ़ियों से गिर कर व्यक्ति की मौत



बैजनाथ, रितेश सूद
बैजनाथ की वही पंचायत में एक व्यक्ति की सीढीयों से गिरकर मौत हो गई,मृतक की पहचान शुभकरण (47) निवासी कवेरी धर्मपुर जिला मंडी के रूप में हुई है,जानकारी के अनुसार मृतक शुभकरण अपनी पत्नी के साथ पिछले लगभग 15 साल से गांव वही में किराए के मकान में रहता था,वो मिस्त्री का काम करता था।बुधवार रात को उसने अपनी पत्नी सरिता देवी ने खाना बनाया,जिसके बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली गई, उसके मायके का घर उसके किराए के मकान से थोड़ी दूरी पर है,पत्नी के जाने के बाद  शुभकरण ने खाना खाकर सोने के लिए अपने कमरे में गया,उसके कमरे के लिए जाने के लिए सीढीयो का प्रयोग करना पड़ता है। जब रात को वह अपने कमरे में जा रहा था,तो वो सीढीयो से नीचे गिर गया,और रात भर वही पड़ा रहा। 
सुबह जब उसकी पत्नी अपने मायके से आई, तो उसने  अपने पति को नीचे गिरा हुआ देखा, जिस पर उसने उपप्रधान को इस बारे में अवगत किया।जिसके बाद उपप्रधान ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके का जायजा लिया,और उसके रिश्तदारों को सूचित किया,प्रथम दृष्टि उसकी मौत सीढीयो से गिरने से हुई है।
डीएसपी बीडी भाटिया ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को दे दिया है,पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments