Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आमने सामने टकराई बाइक एक घायल

ज्वाली, राजेश कतनौरिया
ज्वाली उपमंडल के तहत आईपीएच विभाग जवाली के पास सड़क दुर्घटना घटित हो गई। जिसमें आमने सामने से दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गये तथा एक आदमी  गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते चलें कि एक अध्यापक शिव कुमार निवासी भरमाड़, तहसील जवाली जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश अपने मोटरसाइकिल HP54 B 5714 है पर सवार होकर अपने घर भरमाड़ की ओर जा रहा था कि अचानक उसकी मोटरसाइकिल सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल जिसका नंबर HP54B9053 है से टकरा गई, और शिव कुमार घायल हो गया।

दुर्घटना के तुरंत बाद मोटरसाइकिल सवार मौका से फरार गए, स्थानीय लोगों की मदद से शिव कुमार को सिविल हॉस्पिटल जवाली पहुंचाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। उसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिविल हॉस्पिटल नूरपुर में रेफर कर दिया गया। डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार शिव कुमार के दिमाग में हेड इंजरी हुई है, तथा उसकी बाजु ब टांग मे भी फैक्चर आया है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश  शुरू कर दी है। 

Post a Comment

0 Comments