Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस ने किया विकास ठाकुर से चिट्टा बारमद

बैजनाथ, रितेश सूद
बैजनाथ पुलिस ने शुक्रवार शाम को एक युवक से चिट्टा पकडने में सफलता हासिल की है,युवक की पहचान विकास ठाकुर, उर्फ विकी पुत्र रमेश चंद निवासी आशापुरी मंदिर वार्ड 3 के रूप में हुई है। 
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त युवक नशे के सामान के साथ कबीर दास मंदिर के पास बने जलशक्ति विभाग के बने वाटर टैंक पर किसी का इंतजार कर रहा है,जिस पर थाना प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर ने वहां पर दबिश दी,और विकास ठाकुर की तलाशी ली,तलाशी के दौरान उसके पास 0•1•87 ग्राम चिट्टा बारमद किया गया। जिस पर पुलिस ने अभियोग संख्या नंबर 145 अंडर सेक्शन 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है,पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी