पालमपुर, रिपोर्ट
स्पर्म स्टेशन पालमपुर के सेमीनार हॉल में डॉ ० प्रदीप कुमार शर्मा , निदेशक , पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश पशुधन विकास वोर्ड के द्वारा संचालित जर्सी प्रोजनी टेस्टिंग परियोजना पर प्रबंधन समिति की दूसरी बैठक आयोजित की गई । बैठक का आयोजन डॉ ० नरेश कौशल उप निदेशक , एवम परियोजना समन्वयक द्वारा किया गया और इसमें डॉ ० रवि प्रकाश , संयुक्त निदेशक , पशुपालन विभाग पालमपुर , राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आनंद ( गुजरात ) से डॉ ० आर ० ओ ० गुप्ता , व डा ० सुजीत शाह , डॉ ० गुना शेखरन निदेशक केंद्रीय पशु प्रजनन फार्म अंदेश नगर ( उतरप्रदेश ) डॉ सवरन सिंह सेन उप निदेशक शिमला , डॉ संजीव धीमान , उप निदेशक कांगडा , डा ० मुकेश महाजन , सहायक निदेशक ज्यूरी , डा ० विनय शर्मा स्पर्म स्टेशन पालमपुर डा ० संदीप मिश्रा , डा ० वरूण सांख्यान सहायक प्रोफेसर हि ० प्र ० कृषि विश्व विद्यालय पालमपुर और डा ० रजनीश भरोल , पशु चिकित्सा अधिकारी ने भाग लिया ।
निदेशक पशुपालन विभाग हि ० प्र ० , डा ० प्रदीप शर्मा ने कहा की जर्सी प्रोजनी टेस्टिंग प्रोजेक्ट पूरे देश में जर्सी प्रजाति पर एक मात्र प्रोजेक्ट है , और इस प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट के लिए हि 0 प्र 0 में खास कर जिला कांगड़ा का चयन गर्व का विषय है । उन्होंने संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को कठिन परिश्रम कर इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने हेतू निर्देश दिये ताकि उच्च आनुवंशिक योग्यता वाले जर्सी सांडो को पैदा कर पूरे देश में वांटा जा सके क्योकि इस समय उच्च आनुवंशिक योग्यता वाले जर्सी सांडों का ज्यादातर दूसरे देशों से आयात किया जाता है ।
उन्होने आगे निर्देश दिया कि इस प्रोजेक्ट के सभी लाभ इस क्षेत्र के पशु पालको को मिलना सुनिश्चित होना चाहिए । राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वित पोषित 8.15 करोड की यह परियोजना वर्ष 2024 तक है तथा इस परियोजना के परिणाम के अधार पर अगले 5 या अधिक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है ।
0 Comments