Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दिपावली पर्व पर दूधिया रोशनी से जगमग होगी बड़ा भंगाल की घाटी


बैजनाथ, रितेश सूद
जिला कांगड़ा और बैजनाथ की अति दुर्गम पंचायत बडा भंगाल की घाटी अब जल्द ही दुधिया रोशनी से चमकेगी,जिसे के लिए सोमवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से दो शिफ्टों में बड़ा भंगाल के सोलर लाईट का प्रोजेक्ट पंहुचाया गया।इस बार वहां के बाशिंदे दीपावली का पर्व अंधेरे में न मना कर बल्कि इस पर्व को बिजली की रोशनी में मनाएंगे,गांव में सोलर प्लांट पंहुचने से गांव के लोगो मे खुशी का माहौल है, इस घाटी में पहले 40 किलो वाट का बिजली का  प्रोजेक्ट था,लेकिन सन 2000 में वो बिजली का प्रोजेक्ट खराब हो गया,जिसको ठीक करने के लिए कई बार अधिकारियों ने कोशिश भी की थी,लेकिन वो प्रोजेक्ट ठीक नही हो सका।
जिसके बाद वहां के बाशिंदे रात को अंधेरे में रहने को मजबूर थे।अभी हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बैजनाथ के एसडीएम सलीम आजम ने वहां जाकर तिरंगा फहराया था,और वहां पर जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया था,जिस पर वहां की जनता ने बिजली की समस्या  से अवगत करवाया था,जिस के बाद एसडीएम ने बड़ा भंगाल के लोगो की बिजली की समस्या को जिलाधिकारी के समक्ष रखा, और इस समस्या को सरकार के ध्यान में लाया, सरकार के हस्तक्षेप के बाद हिमऊर्जा के दवारा सोलर लाईट की कीटों को बड़ा ग्रा तक पंहुचा दिया गया था,जिसमे सोलर पैनल,बैटरी,इनवर्टर मौजूद थे,वहां से इस सामान खच्चरों के माध्यम से बड़ा भंगाल नही ले जाया सकता था। 
जिसके लिए हेलीकॉप्टर की सहायता ली गई और सोमवार को कृषि विश्वविधालय पालमपुर के ग्राउंड से इस सामान को बड़ा भंगाल पंहुचाया गया,वहां पर 168 के करीब सोलर लाईट की कीटों और अन्य सामान को पंहुचाया गया। बड़ा भंगाल के प्रधान मनसा राम भंगालिया ने इस कार्य के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया है। एसडीएम सलीम आजम ने बताया कि बड़ा भंगाल के लोगो की बिजली की समस्या को देखते हुए वहां पर सोलर लाईट के सामान को पंहुचा दिया गया अब जल्द ही इंजीनियरिंग की टीम को वहां भेज कर इस सिस्टम को लगा दिया जाएगा और आशा है कि दीपवाली के पर्व से पहले वहां रह रहे लोगो के घरो को बिजली की सौगात मिल जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका